Operation Sindoor पर पाकिस्तानियों का रिएक्शन, किसी ने Pak एजेंसी तो किसी ने CM पर उठाए सवाल

Pakistani Reaction on Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। भारत ने बीती रात पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। वहीं भारतवासियों में इसको लेकर सुकून है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। पाकिस्तानी अपनी पाक आर्मी की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर पाक के लोगों ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत ने अमेरिका समेत अन्य देशों को दी जानकारी, जानें क्या बोले ट्रंप?

—विज्ञापन—

पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा

पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा अपनी ही आर्मी पर फूट रहा है। वो सवाल उठा रहे हैं कि भारत ने जब एयर स्ट्राइक की तो हमारी एजेंसी कहां सो रही थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसमें एक पाकिस्तानी अपनी एजेंसियों पर सवाल उठा रहा है।

क्या बोले यूजर्स?

वीडियो में शख्स बोल रहा है, ‘पाकिस्तान और भारत ने जंग शुरू कर दी है। अभी मेरे बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद साहब का जो मदरसा है उस पर चार मिसाइल दागी गई। हम अपनी पाकिस्तानी आर्मी के साथ खड़े हैं, लेकिन मेरा सवाल है कि जब हमला हुआ तो हमारी एजेंसी कहां सो रही थीं? मुजफ्फराबाद पर भी हमला हुआ।’

—विज्ञापन—

वहीं एक यूजर ने सीएम शहबाज को टैग करते हुए लिखा, ‘ये एक गंभीर मामला है। चीन ने जो हमें एयर डिफेंस सिस्टम दिया था वो कहां था? हमें जवाब चाहिए कि वो एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी नागरिकों को बचाने के लिए क्यों सक्षम नहीं था।’

एक अन्य यूजर ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘हालात गंभीर होते जा रहे हैं, इसलिए अपने इलाके में सेना की किसी भी गतिविधि का एक भी वीडियो या तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट न करें। कोई ट्रक, जीप या टैंक कुछ भी नहीं, जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें, अपनी सेना के OPSEC की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण कश्मीर में स्थित पंपोर के वुयान गांव में विमान जैसा मलबा देखा गया । अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।’

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: अजीत डोभाल से PM मोदी की मीटिंग, मॉक ड्रिल की तैयारी और आधी रात को हमला… पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी

Current Version

May 07, 2025 08:31

Edited By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com