
भारतीय एंबेसी की सांकेतिक तस्वीर
भारत ने पहलागाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है और भारत ने जो ऑपरेशन चलाया है, उसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया है। हमले में कितने आतंकवादी ढेर हुए हैं। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब भारत के हमले के बाद अमेरिका में भारतीय दूतावास का रिएक्शन सामने आया है।
भारतीय दूतावास ने जारी किया था स्टेटमेंट
अमेरिका में भारतीय दूतावास की तरफ से स्टेटमेंट में बताया गया है कि उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन इसके बजाय उसने इनकार कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 9 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंवादियों पर कार्रवाई करने के बजाए उल्टे भारत से सबूत मांगे। लेकिन अब भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत में हुए हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।
भारत ने पहले सिंधु जल समझौता किया था रद्द
पहलगाम हमले के तुरंत बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया था। वहीं अटारी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया था। इसके बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश भी दिया गया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ था। अब भारत ने हमला करके बदला भी ले लिया है।
मिसाइल हमले मे ंआतंकी ठिकाने हुए तबाह
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है। इनमें कोटली, बहावलपुर, गुलपुर, भींबेर, सियालकोट और मुरीदके, चक अमरु शामिल हैं।
भारतीय सेना ने दिया बयान
पाकिस्तान के भीतर मिसाइल हमले के बाद भारतीय सेना का बयान सामने आया है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर को शेयर करते हुए X पर पोस्ट किया- ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद’।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in