India-UK FTA Deal Impact: 8 सेक्टर की 39 कंपनियों को हो सकता है फायदा, शेयरों पर रखें नजर – india uk fta deal impact 39 stocks to watch across 8 sectors for export growth

India-UK FTA Deal Impact: भारत और ब्रिटेन के बीच करीब तीन साल में 14 राउंड की गहन बातचीत के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति बन गई है। यह अब तक का भारत का सबसे समग्र और आधुनिक व्यापार समझौता माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस डील से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार $120 बिलियन के स्तर तक पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह समझौता टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, ऑटो और सर्विस सेक्टर की उन कंपनियों के लिए खास मौके लाएगा, जिनकी ब्रिटेन में दमदार मौजूदगी है।

1. IT और प्रोफेशनल सर्विसेज

Indian professionals की mobility और visa access बढ़ने से IT सेक्टर को लाभ होगा:

  • TCS
  • Infosys
  • Tech Mahindra
  • HCL Tech
  • Wipro

2. फार्मा और हेल्थकेयर

ब्रिटेन में जेनरिक दवाओं की मंजूरी प्रक्रिया आसान होने से फार्मा कंपनियों को निर्यात में फायदा होगा:

  • Dr. Reddy’s Labs
  • Cipla
  • Sun Pharma
  • Lupin
  • Aurobindo Pharma

3. ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स

टैरिफ छूट से ब्रिटेन की सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है। इससे इन कंपनियों को लाभ हो सकता है:

  • Bharat Forge
  • Motherson Sumi
  • Bosch India
  • Endurance Technologies
  • Sundram Fasteners

4. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग

UK की फैक्ट्रियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भारत की इंजीनियरिंग कंपनियों की भागीदारी भी बढ़ सकती है। इस कुछ भारतीय कंपनियों को काफी लाभ हो सकता है:

  • L&T
  • Cummins India
  • Thermax
  • Greaves Cotton
  • ABB India

5. टेक्सटाइल और गारमेंट

ब्रिटेन के कपड़ों पर आयात शुल्क घटाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी। इससे इन कंपनियों को लाभ मिल सकता है:

  • Vardhman Textiles
  • KPR Mill
  • Welspun India
  • Gokaldas Exports
  • Raymond
  • Page Industries (इनरवियर सेगमेंट)

6. जेम्स और ज्वैलरी

ब्रिटेन में डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी की मांग को देखते हुए ये कंपनियां लाभ की स्थिति में हो सकती हैं:

  • Titan (Tanishq)
  • Vaibhav Global
  • Rajesh Exports
  • Kalyan Jewellers

7. लेदर और फुटवियर

हाई-एंड ब्रिटिश मार्केट में पहुंच आसान होने से इन ब्रांड्स को बढ़त मिल सकती है:

  • Relaxo
  • Bata India
  • Mirza International (Red Tape)
  • Liberty Shoes

8. एग्री व पैकेज्ड फूड्स

चाय, मसाले और रेडी-टू-ईट फूड्स जैसे उत्पादों को टैरिफ राहत मिलने से ये कंपनियां लाभ कमा सकती हैं:

  • Tata Consumer Products (Tata Tea, Tetley UK)
  • LT Foods (Daawat)
  • KRBL (India Gate)
  • Hindustan Foods
  • Nestle India (इनडायरेक्ट लाभ)

‘TVS Motor के लिए बड़ा अवसर’

TVS Motor Company ने FTA को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि इसका फायदा कंपनी को ब्रिटिश ब्रांड Norton की लॉन्चिंग में मिलेगा। कंपनी के एमडी सुदर्शन वेणु ने कहा, “यह समझौता भारत के उद्योगों को वैश्विक बाजारों में तेजी से विस्तार का मौका देगा।”

Bharat Forge का रिएक्शन

Bharat Forge के वाइस चेयरमैन अमित कल्याणी ने कहा, “भारत की बात को इस समझौते में निर्णायक रूप से सुना गया, खासकर टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं पर। यह भारत के बढ़ते वैश्विक आत्मविश्वास का संकेत है।”

यह भी पढ़ें : India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए क्या होगा इसका असर?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com