लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है। सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी सम्पत्तियां बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है। इस सरकार ने प्लासियों मॉल बेच दिया, किसान बजार बेच दिया अब जेपीएनआईसी बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जेपीएनआईसी बेचना चाहती है तो हम समाजवादी लोग इसे खरीदने के लिए तैयार है। जेपीएनआईसी के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़े-बड़े समाजवादी नेता उस समय शामिल हुए थे।
पढ़ें :- प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कूड़ा निस्तारण में हो रहे भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा, जांच के बाद कंपनियां होंगी ब्लैलिस्ट
अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीएनआईसी से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव है। मै देशभर के समाजवादियों से अपील करूंगा कि वे जेपीएनआईसी खरीदने में हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जेपी एनआईसी को बेचने की प्रक्रिया सरकार तय करे। समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मजदूरों का सम्मान और सुविधाएं बढ़ाये बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ेगी। सरकार दावा करती है कि अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे और चौथे नम्बर पर पहुंच रही है लेकिन मजदूरों की भी सुविधाओं पर सरकार कोई बात नहीं करती है।
उन्होंने आगे कहा, समाजवादी मजदूर सभा ने एक राजनीतिक कलेण्डर बनाया है उसी के तहत कार्य करेगी। समाजवादी मजदूर सभा (एसएमएस) मजदूरों की समस्या को पार्टी तक पहुंचायेगी। मजदूरों के लिए संघर्ष करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बिना असली नाम जाने एनकाउण्टर हो रहा है तो वह फेक नहीं तो क्या है। भाजपा सरकार जाति विशेष को बदनाम करने के लिए आज एनकाउण्टर करने वाले का नाम अमन यादव नाम जानबूझ कर चलवाया। समाजवादी पार्टी की मांग है कि एनकाउण्टर का फर्जी नाम चलवाने वाले अधिकारी को निलम्बित किया है। कुछ लोग जाति विशेष को बनाम करना चाहते है, यह अपराधिक कृत्य है।
पढ़ें :- शाहजहांपुर बड़ा हादसा, बाइक और कार में जबरदस्त टक्कर, छह लोगो की मौत
Read More at hindi.pardaphash.com