वैभव सूर्यवंशी को बिहार छोड़ने की सलाह पर क्रिकेटर के पिता ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

Vaibhav Suryavanshi News: बिहार के 14 वार्षिय वैभव सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) लगाने का कारनामा किया है। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई जानी-मानी हस्तियां उनकी तारीफ कर चुकी हैं। खबर है कि वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से खेलने का प्रस्ताव मिला है। जिसको लेकर कई लोगों का मानना है कि उन्हें इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना चाहिए, क्योंकि बिहार में उनका बेहतर भविष्य नहीं है। वहीं, वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बिहार छोड़ने की सलाह देने वालों को करारा जवाब दिया है।

पढ़ें :- MI vs GT Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम में आज किसका रहेगा दबदबा? जानें- पिच रिपोर्ट में सब कुछ

दरअसल, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने महज 5 साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और आज अपनी मेहनत और पिता संजीव सूर्यवंशी के संघर्ष के बदौलत वह शानदार बैटिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। रिपोर्ट है कि वैभव सूर्यवंशी के शानदार खेल को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल उन्हें अपनी टीम से जोड़ने की सोचा रहा है। हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, वैभव के पिता नहीं चाहते कि वह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को छोड़कर किसी और टीम के लिए खेलें।

वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन से उनके घर के आस-पास, पूरे जिले और राज्य के लोग बेहद खुश हैं। क्रिकेटर का परिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी का हमेशा से शुक्रगुजार है, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में उनके बच्चे को खेलने का मौका दिया। इस पर वैभव के चाचा राजीव सूर्यवंशी ने कहा, ‘बिहार के बाकी क्रिकेटर्स जैसे ईशान किशन दूसरे शहर के लिए खेलते हैं, लेकिन मेरे भाई की ये जिद्द है कि वैभव बिहार के लिए ही चमकेंगे।’ उन्होंने एक अखबार से बातचीत में कहा, “कई लोगों ने उन्हें वैभव को दिल्ली, कोलकाता या मुंबई भेजने की सलाह दी और कहा कि बिहार में क्रिकेट प्रतिभा के लिए कोई अवसर नहीं है, लेकिन वह (उनके पिता) चाहते कि वैभव बिहार का क्रिकेटर बने।”

Read More at hindi.pardaphash.com