155 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, PSU Bank में दिखी भारी बिकवाली, इस वजह से गिरा बाजार

Stock Market Closing Highlights: सुबह बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन बंद होते वक्त अचानक आई बिकवाली के चलते लाल निशान में जा पहुंचा. सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 80,641 पर बंद हुआ. निफ्टी 81 अंक गिरकर 24,379 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 648 अंक कमजोर होकर 54,271 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक के शेयरों में देखी गई. इसका निफ्टी इंडेक्स लगभग 5 फीसदी नीचे आ गया. 

INDICES LOSER

Nifty PSU Bank -4.6%

Nifty Realty -3.5%

Nifty Energy -2.5%

RESULT Stocks

Century Enka -11.3%

Bank of Baroda -10%

CG Power -8%

Vedant Fashion -6.5%

Nifty Gainers

Hero Motocorp +2.8%

Bharti Airtel +1.8%

Tata Steel +1.6%

M&M +1.3%

NIFTY LOSERS

Jio Financial Services -3.4%

ETERNAL Ltd -3.2%

TRENT -2.8%

SBI Life -2.6%

सुबह हुई थी सपाट ओपनिंग

आज शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग देखने को मिली. सेंसेक्स 111 अंक चढ़कर 80,907 पर खुला. निफ्टी 39 अंक मजबूत होकर 24,500 पर खुला. बैंक निफ्टी 1 अंक चढ़कर 54,918 पर खुला. वहीं, रुपया 84.25 के मुकाबले 84.28/$ पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.

किस वजह से कमजोर है बाजार?

– भारत-पाक तनाव बढ़ने की आशंका से कमजोर है बाजार

– एक महीने में निफ्टी 2846, बैंक निफ्टी 6942 अंकों की एकतरफा तेजी

– ऐसे माहौल में मुनाफावसूली आना स्वाभाविक

क्या कमजोरी का पहला संकेत मिला?

– निफ्टी, बैंक निफ्टी दोनों ने कल के निचले स्तरों के नीचे ट्रेड करना शुरू किया

– अब तक ये इंट्राडे कमजोरी का हल्का संकेत

– कमजोरी का पहला संकेत निफ्टी 24400, बैंक निफ्टी 54750 के नीचे बंद होने पर मिलेगा

– निफ्टी 24300, बैंक निफ्टी 54650 के नीचे बंद हो तो तेजी की पोजीशन कम करें

– निफ्टी पर अगला बड़ा सपोर्ट 23850-24050 रेंज में

– निफ्टी 24475, बैंक निफ्टी 55350 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी मजबूती

मुनाफावसूली करें या नई खरीदारी?

– 1 महीने के शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर ठीक-ठाक मुनाफे में हैं तो प्रॉफिट लेने में हर्ज नहीं

– अगर 1 साल या ज्यादा का नजरिया है तो HOLD करें

– नया निवेश करने से पहले थोड़ा इंतजार करें

STOCK IN ACTION:

Paytm:

– नतीजों से पहले आज शेयर में तेज गिरावट

Cummins:

– पैरेंट कंपनी Cummins INC ने FY26 के लिए गाइडेंस नहीं दिया

– शेयर में तेज गिरावट के बाद आई रिकवरी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा फिर लौटता दिख रहा है. दो साल में पहली बार FII और DII दोनों ने लगातार छठे दिन मिलकर खरीदारी की है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में 3800 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध खरीदारी की, जो कि उनकी तेरहवें दिन की लगातार निवेश की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 2800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में व्यापक सपोर्ट देखने को मिला.

कल अमेरिकी बाजार में लगा ब्रेक

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजारों में नौ दिनों की तेजी के बाद कल ब्रेक लगा. डाओ जोंस 400 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 100 अंक गिरा, जबकि टेक-heavy नैस्डैक 125 अंक टूटकर बंद हुआ. इसके विपरीत GIFT निफ्टी आज सुबह करीब 50 अंक की बढ़त के साथ 24600 के पास पहुंचा. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक पर टिकी है, जो आज से शुरू हो रही है. इस बैठक से दरों पर कोई बड़ा संकेत मिलने की उम्मीद है. जापान के बाजार आज भी बंद रहे, जिससे एशियाई संकेत सीमित हैं.

कमोडिटी बाजारों में भी हलचल बनी हुई है. कच्चा तेल मामूली रिकवरी के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जबकि डॉलर पर दबाव से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 100 डॉलर बढ़कर 3350 डॉलर के करीब पहुंचा, वहीं घरेलू बाजार में यह 2000 रुपए उछलकर 94750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी 350 रुपए की मजबूती के साथ 94400 पर बंद हुई.

कंपनी नतीजे मिले-जुले

कंपनी नतीजों की बात करें तो Coforge के नतीजे मिले-जुले रहे, हालांकि कंपनी ने मजबूत गाइडेंस दी है. CAMS और Indian Hotels का प्रदर्शन अनुमान के अनुरूप रहा. आज F&O सेगमेंट में HPCL, BSE, Bank of Baroda, Paytm, CG Power और Godrej Consumer समेत 10 कंपनियों के नतीजे आने हैं, जिनपर बाजार की नजर रहेगी.

Ather Energy का इश्यू आज बाजार में लिस्ट होगा. यह IPO केवल डेढ़ गुना ही भरा था. इसका इश्यू प्राइस 321 रुपए है. इसकी लिस्टिंग को लेकर सुबह 8 बजे ज़ी बिज़नेस पर अनिल सिंघवी की राय महत्वपूर्ण होगी. इधर, भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने 54 साल बाद बड़ा कदम उठाया है. देश के कई राज्यों में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिससे सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जा सके.

Read More at www.zeebiz.com