Top Bullish Stock: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दांव लगा कराए कमाई – top bullish stock experts expressed double confidence in these stocks made money by betting

Top Bullish Stock: बाजार में दबाव दिख रहा है। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24400 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में करीब 250 प्वाइंट की गिरावट के साथ लगातार पांचवें दिन दबाव नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी दिख रही है। ऑटो शेयरों में टॉप गियर में नजर आ रहे है। इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ। नतीजों और ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से M&M करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। चुनिंदा FMCG और IT में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन रियल्टी, एनर्जी और बैंकिंग में दबाव नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Samvardhan Motherson –प्रकाश गाबा Samvardhan Motherson के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 137 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 145 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Polycab- मानस जयसवाल Polycab के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

ITC (Fut)- राजेश सातपुते DLF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

BEL- कविता जैन BEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 305 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 325 – 330 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सौमिल मेहता की पसंद

Dixon Technologies- सौमिल मेहता Dixon Technologies के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 16320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 17500 – 18000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

गौरांग शाह की पसंद

SBI- गौरांग शाह को यह बैंक शेयर काफी पंसद आ रहा है। उनका कहना है कि स्टॉक में लंबी अवधि में 920 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Indian Hotels Share: मुनाफे में जोरदार उछाल के बाद भी जेफरीज ने टारगेट प्राइस में कटौती, शेयर 3% से ज्यादा टूटा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com