Bindi Importance: बिंदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इस सुहाग की निशानी को महिलाएं अपने मस्तक पर लगाती हैं. शादीशुदा महिलाओं के लिए बिंदी सुगाह के साथ-साथ पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए भी लगाई जाती है.
अक्सर घरों में देखा जाता है कि महिलाएं रात को सोने से पहले या सुबह नहाने से पहले बिंदी को बाथरूम की दीवार पर चिपका देती हैं. क्या बिंदी का बाथरूम की दीवार पर चिपकाना सही है.
सुहाग के प्रतीक को बाथरूम की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में परेशानियों का दौर आ सकता है. बिंदी को पवित्र सुहाग का प्रतीक माना जाता है और बाथरूम को एर अपवित्र जगह माना गया है. इसीलिए अशुद्ध और अपवित्र जगह पर सौभाग्य की निशानी को लगाना गलत माना जाता है.
यह माना गया है जो महिलाएं जो बिंदी को बाथरूम की दीवार पर लगाती हैं उनके पति के किए गए अच्छे कर्म पर दुर्षप्रभाव पड़ता है. इसका असर पति पर के कर्मों पर पड़ता है. इसीलिए ऐसा भूलकर भी ना करें. बाथरूम में बिंदी को लगाने से सौभाग्य का अनादार माना जाता है और शादीशुदा लाइफ में इसका असर पड़ता है. जैसे पति-पत्नी के रिलेशन में दिक्कतें आने लग जाती हैं.
इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें और बिंदी जो सौभाग्य की निशानी है उसे बाथरूम की दीवार पर ना लगाएं. बिंदी को उतारने के बाद इसे ड्रेसिंग टेबल पर या किसी अन्य उचित स्थान पर रखें, लेकिन बाथरूम में नहीं लगाएं.
पाक के गिराए हजारों बम इस मंदिर के आगे हो गए थे बेकार, दुश्मन भी हुआ था नतमस्तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com