हैकिंग ग्रुप ने अपने X हैंडल पर इसका दावा किया है। इसके अलावा, Armoured Vehicle Nigam Limited (AVNL) की वेबसाइट को भी डिफेस करने की कोशिश की गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा और Al Khalid टैंक की इमेज लगा दी। सेना ने कहा है कि एहतियाती उपाय के रूप में AVNL की वेबसाइट को पूरी तरह से ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है, ताकि वेबसाइट को डिफेस करने के अटैंप्ट से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान का आकलन किया जा सके और वेबसाइट की सिक्योरिटी सुनिश्चित की जा सके।
पिछले कुछ दिनों में, Army Public School Nagrota और Sunjuwan जैसी डिफेंस से जुड़ी वेबसाइट्स को भी टारगेट किया गया है। इन वेबसाइट्स पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किया गया, जो हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाता है। इसके अलावा, Army Welfare Housing Organisation (AWHO) और Indian Air Force Placement Organisation की वेबसाइट्स पर भी अटैक की कोशिशें की गई हैं।
भारतीय सेना और साइबर सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही हैं और भविष्य में ऐसे अटैक्स को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com