नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो MHA से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश का समय काफी अहम है क्योंकि ये आदेश ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और कभी भी जंग छिड़ने जैसा माहौल है।
पढ़ें :- पाकिस्तानी लड़के बोले- हमें अपनी सेना से है नफरत, देश को बर्बाद कर दिया….
मॉक ड्रिल में उठाए जाएंगे ये कदम
. हवाई हमले (एयर रेड) चेतावनी सायरन को सक्रिय किया जाएगा।
. आम नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा कि अगर किसी तरह का हमला हो जाए, तो वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें।
. ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। यानी जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी जाए ताकि दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखाई दे।
. महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को छिपाने की जल्दी व्यवस्था की जाएगी।
. निकासी योजना को अपडेट किया जाएगा और उसका अभ्यास (रिहर्सल) भी कराया जाएगा।
1971 में किया गया था ऐसा मॉक ड्रिल
इससे पहले इस तरह का अभ्यास 1971 में किया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश काफी अहम है। पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत कभी भी उसपर हमला कर सकता है। इस डर से पाकिस्तान कभी संयुक्त राष्ट्र तो कभी अमेरिका के सामने गिड़गिड़ा रहा है।
Read More at hindi.pardaphash.com