Bagalamukhi Jayanti 2025: बगलामुखी जंयती आज यानि 5 मई, सोमवार को मनाई जा रही है. इस दिन ब्रह्मास्त्र या पीताम्बरा देवी मां बगलामुखी की आराधना की जाती है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयन्ती मनायी जाती है.
इस दिन रात के समय आरधना करने से विशेष रुप से फलदायी फल की प्राप्ति होती है और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. विशेष रुप से देवी बगलामुखी की पूजा-अर्चना और साधना करने से साधक को सिद्धि प्राप्त होती है.
देवी बगलामुखी ब्रह्मांड की मां के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक हैं. बगलामुखी की असीमित क्षमताओं के कारण सद्गुणों की संरक्षक और सभी बुराईयों का नाश करने वाला माना जाता है. बगलामुखी जयंती के दिन रात में किए जाने वाले उपाय आपको जीवन में सफलता दिला सकते हैं.
बगलामुखी जयंती 2025 रात में पूजा का मुहूर्त
- निशता काल 11:56-12:39 तक रहेगा
रात में किए जाने वाले उपाय
- बगलामुखी जयंती के दिन रात्रि में बगलामुखी मंत्र “ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिव्हां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा” का जाप भी कर सकते हैं.
- बगलामुखी मंत्र का जाप करने से कई तरह के लाभ होते हैं. इस मंत्र का जाप करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त की जा सकती है साथ ही भय से मुक्ति मिलती है, और व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. साथ ही यह मंत्र पाप, संताप और मृत्यु जैसे घातक योगों को भी नष्ट करता है.
- मंत्र के जाप से व्यक्ति रोगों और दुख से भी मुक्ति प्राप्त कर सकता है.
- अगर आपका कोई कोर्ट केस लंबे समय से चल रहा हो, जल्दी निपटाने और समाधान पाने के लिए बगलामुखी मंत्र का जाप करें.
कैसे करें बगलामुखी मंत्र का जाप?
- माता बगलामुखी की शरण में जाकर प्रार्थना करें.
- हल्दी की माला से मंत्र का जाप करें.
- 108 बार मंत्र का जाप करें.
- जाप के बाद हवन करें.
- हवन में गाय का घी, आम, पीपल, पलाश, गुलर और अकाव की लकड़ी का उपयोग करें.
Ravivar Shopping: रविवार को भूल से भी न खरीदनें ये 4 चीजें, चली जाती है बरकत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com