Kal Ka Rashifal 6 may 2025 mesh tula makar sabhi rashiyon ke liye

6 मई 2026 का राशिफल: मेष, तुला, मकर और अन्य राशियों के लिए जानें अपना भविष्य. कल का राशिफल आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेगा. करियर, प्यार, स्वास्थ्य, और धन से जुड़ी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए, हर राशि के लिए 6 मई 2026 का दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.

मेष राशि (Aries) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: कल का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आया है. अपनी सकारात्मक सोच को सार्थक कामों में लगायेंगे तो आपकी रचनातमक प्रतिभा सबके सामने खुलकर आएगी, लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ जायेगा.

करियर: कल आपका आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, ध्यान और योग का सहारा लें.

फैमली: कल घर पर किसी चीज की मरम्मत करानी पड़ेगी. महिलाओं को घर के कार्यो से राहत मिलेगी. शाम का समय भाई बहनों के साथ हँसी-मज़ाक में बितेगा. जीवनसाथी से कल आपको कोई खुशखबरी मिलेगी. जीवन में चल रही समस्यायें खत्म होगी.

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें.

वृषभ राशि (Taurus) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: वृषभ राशि के लिए कल का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. कल सभी जरुरी काम आसानी से पूरा कर लेंगे. 

करियर: कल कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी और सीनियर आपकी परफॉरमेंस से खुश रहेंगे और आपकी तारीफ करेंगे. कल जिस बड़े लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा है, उससे संबंधित रास्ता मिलेगा. आपके काम पर अंतिम परिणाम निर्भर करेगा. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बेकार की टेंशन से दूर रहें.

उपाय: शिवजी की पूजा करें. शिवजी के मंत्रों का जाप करें.

फैमली: परिवार में चल रही समस्या को तुरंत सुलझाने की कोशिश करेंगे. समय का सही इस्तेमाल करके काम पूरा करें. पिता ने व्यापार में जो जिम्मेदारिया दी हुई हैं उसे आप आसानी से निभा लेंगें. परिवार में सभी आपके व्यवहार से खुश रहेंगे.

मिथुन राशि (Gemini) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: मिथुन राशि के लिए कल का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है. कल आपका पूरा ध्यान अपने कार्य में सुधार करने में रहेगा. कल बच्चे आपने माता पिता का ज्यादा ध्यान रखेंगें और बात भी मानेंगे. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. 

करियर: बिजनेस में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. कल आप कुछ नया काम स्टार्ट करने की सोच सकते है, लेकिन शुरू करने से पहले अपनों से बड़ों की सलाह जरूर ले लें.

फैमली: पारिवारिक मामले में कल आपका निर्णय कारगर साबित होगा. कल आपका मन आध्यात्म में अधिक लग सकता है. कल किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं. कल हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे.

उपाय: शनि देव की आराधना करें.

कर्क राशि (Cancer) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: कर्क राशि वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. कल इस बात का खास ख्याल रखें की दूसरों से तभी दोस्ती करें और अपनी बाते शेयर करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें.

करियर:  कल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. पिता अपके बिजनेस में आपका सहयोग करेंगे. लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे.

फैमली: नवविवाहितों को कल घूमने जाने का मौका मिलेगा. बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें. कल घर में अचानक कोई महत्वपूर्ण चीज वापस मिल जायेगी. जिसे पाकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा.

उपाय: गर्मी के समय में लोगों को पानी पिलाएं, शरबत का दान करें.

सिंह राशि (Leo) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: सिंह राशि वालों के लिए कल का दिन फायदेमंद साबित होने वाला है. कल आपको पहले किये गये छोटे-मोटे कार्यों से भी पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा. सफलताएं छोटी ही सही लेकिन निरंतर बनी रहेंगी, इससे आपका सकारात्मक विचार बनेगा.

करियर: ऑफिस के कार्यो को करते समय फोकस बनायें रखें. आपको जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे अपनी समझदारी से बखुबी निभायेंगें. जो लोग प्रॉपर्टी डीलर हैं उनका काम अच्छा चलेगा, और आपका रूका हुआ पूरा पैसा आपको वापस मिलेगा. 

स्वास्थ्य: सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी.

उपाय: माता-पिता का सम्मान करें. उनकी इच्छाओं को पूर्ण करें.

कन्या राशि (Virgo) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: कन्या राशि वालों के लिए कल का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आया है.

करियर: कल बच्चों को करियर के मामले में कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. अपने से बड़ों की बातें गौर से सुनें, भविष्य में आपके लिए फायदेमंद रहेगी. युवाओ को बढ़िया नौकरी मिलने की संभावना बन रही है. कारोबार में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हे पुराने किये गये कार्यो में वाहवाही मिलेगी. इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदना चाहते है तो कल का दिन अच्छा है.

फैमली: दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

स्वास्थ्य: हेल्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

उपाय-हनुमान जी के पाठ करें और दान में कुछ वस्तुएं दें.

तुला राशि (Libra) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: तुला राशि वालों के लिए कल का दिन बढ़िया रहने वाला है. करीयर को बढ़ाने मे किये गये प्रयासों के चलते लाभ होगा ǀ कल अपने प्रिय व्यक्ति की निकटता से आपको खुशी होगी.

करियर: कल आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी. संतान की सफलता के कारण, घर में खुशी का माहौल बना रहेगा.

फैमली: शाम को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. बच्चे कल किसी जरुरी काम में अपनी माता की मदद मागेंगे. जिससे उनके काम पूरे होंगे.

स्वास्थ्य: कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. रुका हुआ काम पूरा होगा आपको मानसिक शांति मिलेगी.

उपाय-तुलसी के पत्ते पर जल चढ़ाएं और गरीबों को भोजन का दान करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: वृश्चिक राशि वालों के लिए कल का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. कल रुका हुआ धन वापस मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. कल आप समाजिक कार्यों में सहयोग देने की सोचेंगे.

करियर: कल परिस्थितियों को ठीक से देखेंगे तो हर एक समस्या को हल कर पाएंगे. कल आप उन लोगों से दूरि बनाएंगे, जो आपके सीधेपन का लाभ उठाते हैं. किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी. इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी.

फैमली: लवमेट के साथ कहीं घूमने जायेंगे. छात्रों को कल सफलता मिलेगी.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में कोई विशेष समस्या नहीं होगी, लेकिन अधिक काम के दबाव के कारण थकान महसूस हो सकती है.

उपाय:शनिदेव की पूजा करें और काले तिल का दान करें. यह दिन आपके लिए शुभ रहेगा.

धनु राशि (Sagittarius) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: धनु राशि वालों के लिए कल का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. कल ऑफिस में सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे, लेकिन दूसरों के कामों में दखल देने से आपको बचना चाहिए. जो काम कठिन है, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा. बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में आप किसी से विचार-विमर्श करेंगे.

करियर: कल आपको काम को आसान तरीके से करने का रास्ता मिल सकता है. नई योजना पर काम शुरू हो सकता है.

फैमली: परिवार की जिम्मेदारी सही तरीके से निभाएंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होगी. 

उपाय: गरीबों को भोजन का दान करें.

मकर राशि (Capricorn) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: मकर राशि वालों के लिए कल का दिन शानदार रहने वाला है. अचानक हुए धन लाभ से आपका बैंक बैलेंस मजबूत बनेगा.

करियर: इस राशि के बिजनेसमैन के लिए कल का दिन बढ़िया है. व्यापार में कल वृद्धि होगी. किसी पुराने क्लाइंट से अच्छा खासा लाभ मिल सकता है.

फैमली:दांपत्य जीवन में और मधुरता आएगी. कल गलत विचारों को दूर करके खुद में सुधार करेंगे.

स्वास्थ्य:  कल क्रोध को नियंत्रित करने की कोशिश करें. कल आपको नए अवसर मिलेंगे. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी. समाज में कल आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 

उपाय: हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें और मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

कुंभ राशि (Aquarius) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: कुंभ राशि वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. कल आपका कोई रुका काम पूरा होने से मानसिक शांति मिलेगी. आप काम करने के नए तरीको पर विचार करेंगे.

करियर: कल आपको रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. कल अपनी इच्छा शक्ति के बल पर योजनाओं पर काम कर पाएंगे. अहंकार से बचना होगा. जो बातें आपको बेहतर बनाती हैं, केवल उन पर ध्यान दें और खुद को सुधारें. कल जितनी पक्की आप योजना बनाएंगे, सफलता मिलने की संभावनाएं उतनी ज्यादा होंगी.

फैमली: कल भाई बहन के बीच में चल रही अनबन खत्म हो जाएगी, आपसी रिश्ता मजबूत बनेगा.

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

मीन राशि (Pisces) – 6 मई 2025
कुल मिलाकर दिन: मीन राशि वालों के लिए कल का दिन नयी उमंग से भरा रहने वाला है. कल आपकी आर्थिक स्थित मजबूत बनी रहेगी आप सामान की खरीदारी करने मार्केट जा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का समय अनुकूल है मेहनत के अच्छे परिणाम आपको हासिल होंगे. कल शाम को किसी मित्र की बर्थडे पार्टी में जायेंगे जहाँ आपके अन्य दोस्त भी होंगे.

करियर: ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार-विमर्श करना पड़ सकता है, शत्रु पक्ष आपकी योजनाओं से प्रभावित होंगे. इस राशि के जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं, उनके लिए कल का दिन बेहद खास है.

स्वास्थ्य: जीवन में चल रही हेल्थ की परेशानियां जल्द ही दूर होंगी.

उपाय: विष्णु जी का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जाप करें.

FAQs – 6 मई 2025 कल का राशिफल

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q1: क्या मेष राशि वालों को 6 मई 2025 को खुशियां मिलेंगी?
A: हाँ, मेष राशि के जातकों के लिए खुशियां लेकर आया है. अपनी सकारात्मक सोच को सार्थक कामों में लगायेंगे तो आपकी रचनातमक प्रतिभा सबके सामने खुलकर आएगी,

Q2: वृषभ राशि के लिए क्या कल का दिन अच्छा रहेगा?
A: हां, वृषभ राशि के लिए कल का दिन कल जिस बड़े लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा है, उससे संबंधित रास्ता मिलेगा.

Q3: क्या मिथुन राशि के जातकों को कार्यस्थल पर प्रमोशन मिलेगा?
A: मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. प्रमोशन के चांस बन सकते हैं

Q4: कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा कल का दिन ?
A: कर्क राशि के जातक जो नवविवाहित हैं उनको कल घूमने जाने का मौका मिलेगा.

Q5: सिंह राशि वालों की सेहत कैसी रहेगी ?
A: सिंह राशि वालों की सेहत पहले के मुकाबले बेहतर होगी.

Q6: कन्या राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से कैसा रहेगा दिन?
A: कन्या राशि वालों को करियर में  खुशखबरी मिल सकती है.

Q7: तुला राशि के लिए कैसा रहेगा कल का दिन ?
A: तुला राशि वालों को करियर को बढ़ाने मे किये गये प्रयासों के चलते लाभ होगा.

Q8: वृश्चिक राशि वाले कल ट्रैवल कर सकते हैं?
A: किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी.

Q9: धनु राशि वालों की फैमली के लिए कैसा रहेगा दिन?
A: परिवार की जिम्मेदारी सही तरीके से निभाएंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.

Q10: मकर राशि वाले स्टूडेंट्स के लिए कैसा रहेगा दिन?
A: छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी.

Q11: कुंभ राशि वाले स्टूडेंट्स के लिए कैसा रहेगा दिन?
A: कुंभ राशि वालों को कल रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. 

Q12: मीन राशि वालों का जीवन कल कैसा रहेगा?
A: मीन राशि वालों के जीवन में चल रही परेशानियां जल्द ही दूर होंगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More at www.abplive.com