Voltamp Transformers Share Price: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गए। मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे और 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 100 रुपये के डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और शेयर फटाक से 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3 फीसदी से अधिक ेऔर रेवेन्यू करीब 24 फीसदी बढ़ा है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.35 फीसदी के उछाल के साथ 8130.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 6.52 फीसदी उछलकर 8220.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Voltamp Transformers के नतीजे की खास बातें
वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 23.93% उछलकर ₹624.81 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 3.52% उछलकर ₹96.83 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2025 में 19.70% उछलकर ₹1934.23 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 5.87% उछलकर ₹325.41 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर वित्त वर्ष 2025 के लिए 1000% यानी ₹100 के डिविडेंड की सिफारिश की है जिसकी रिकॉर्ड डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर पिछले साल 28 अगस्त 2024 को 14,800.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 60 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 5900.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 37 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 45 फीसदी डाउनसाइड है।
SBI Share Price: कारोबारी नतीजे के बाद फिसला शेयर, ब्रोकरेज से जानें आगे की स्ट्रैटेजी
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com