विराट कोहली के पास रहेगी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की लिस्ट में PBKS के,,,

Orange & Purple Cap Update: रविवार (4 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। रविवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 1 रन से मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। वहीं, शाम वाले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दो धमाकेदार मुकाबले समाप्त होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी सामने आ चुकी है।

ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट में 505 रन के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ने 11 पारियों में 63.13 की जबरदस्त औसत से रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 73 रन है।

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) से मात्र 2 रन पीछे हैं। सुदर्शन ने अब तक 10 पारियों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 11 मैच में 475 रन के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल 12 पारियों में 473 रन के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। गुजरात टाइटंस के अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जोस बटलर 10 पारियों में 470 रन की मदद से पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

Orange Cap

पर्पल कैप की ताजा लिस्ट

गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट में 19 विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। इस सीजन प्रसिद्ध ने 10 पारियों में 15.36 की शानदार औसत से विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक बार फॉर विकेट हॉल भी शामिल है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Orange & Purple Cap Update) के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 पारियों में 18 विकेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 11 मैच में 16 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंग पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की तालिका में 16 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 16 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

Purple Cap

ये भी पढ़ें- आवेश खान पर बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत, LIVE मैच में लगाई ऐसी लताड़, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने LSG के गेंदबाजों की लगाई क्लास, फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल

Read More at hindi.cricketaddictor.com