Harbhajan Singh shocking prediction Royal Challengers Bangalore and Mumbai Indians face off in IPL final RCB vs MI

Harbhajan Singh IPL 2025 Final Prediction: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर एक बड़ी भाविष्यवाणी कर दी है. हरभजन सिंह ने इस बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली टीमों के नाम का खुलासा किया है. भज्जी पाजी का मानना है कि IPL 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हो सकती है. हरभजन सिंह ने इन दोनों टीमों के नाम का खुलासा शनिवार, 3 मई को हुए चेन्नई बनाम बेंगलुरु के मैच में कमेंट्री के दौरान किया.

हरभजन सिंह की फाइनल की तैयारी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा कि ‘दोनों टीमें इस बार शानदार फॉर्म में हैं. आरसीबी ने तो 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर ली है. मैंने तो वैसे आजतक नहीं देखा कि कोई टीम 16 अंक हासिल करने के बाद भी प्लेऑफ में न पहुंची हो. इस वजह से बेंगलुरु का पहुंचना तो तय है’. हरभजन सिंह ने बेंगलुरु की टीम की तारीफ में कहा कि ‘इस बार RCB पूरी तरह विराट कोहली पर निर्भर नहीं है. टीम को हर मैच में कोई नया खिलाड़ी जीत दिला रहा है और मैच का हीरो बन रहा है’.

हरभजन सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस की इस बार के सीजन में खराब शुरुआत हुई थी, लेकिन अब MI की टीम विजय रथ पर सवार हो गई है. मुंबई लगातार छह मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में एंट्री के मुहाने पर पहुंच गई है. हरभजन सिंह ने आगे कहा कि अगर मुंबई इसी अंदाज में खेलती रही तो टॉप-2 में रहते हुए इस लीग का अंत करने में भी सफल हो सकती है.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर RCB और MI?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल पॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप पर है. वहीं मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. बेंगलुरु 11 मैच में 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर चुकी है और RCB को केवल तीन मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपने 11 मैच खेल लिए हैं, जिनमें MI की 7 मैच में जीत और 4 में हार हुई है. मुंबई 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल कर चुकी है. अभी भी इन दोनों टीमों के तीन-तीन मैच बाकी हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में जगह बना पाएगी.

यह भी पढ़ें

IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, RCB के रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में जड़ी फिफ्टी

Read More at www.abplive.com