नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई में जुटी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए लगातार नई रणनीति भी बन रही है। इस बीच वायुसना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इससे पहले नौसेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
पढ़ें :- रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी: कहा-मेरा दायित्व है कि मैं अपनी सेना के साथ मिलकर देश पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं
नेवी चीफ ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग की थी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ बैठक की। काफी देर चली इस बैठक में कई अहम रणनीति बनी है। हालांकि इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी। बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गयी थी। इसके बाद सरकार ने सेनाओं को एक्शन लेने की खुली छूट दे दी।
पढ़ें :- जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी से जयराम रमेश ने पूछे सवाल, कहा-क्या वे इसके लिए समय सीमा तय करेंगे?
Read More at hindi.pardaphash.com