पाकिस्तानी पत्रकारों का लंदन में हंगामा, रेस्टॉरेंट में जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ताबड़तोड़ कार्रवाई पाकिस्तान को लेकर कर रहा है। कभी वह पाकिस्तान के नेताओं के नेताओं सोशल मीडिया हैंडल सस्पेंड कर रहा है तो कभी वह व्यापार बंद कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगा है। इस बीच लंदन के एक रेस्टॉरेंट में पाकिस्तान के पत्रकार सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। दोनों पत्रकार के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला पत्रकार सफीना खान असद मलिक से बुरी तरह झगड़ते नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में महिला पत्रकार सफीना मलिक गंदी गालियां देते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार सफीना खान नियो न्यूज से जुड़ी है और वो लंदन में रहती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सफीना खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात कही।

—विज्ञापन—

कई पत्रकारों पर लगाया आरोप

सफीना ने लिखा कि सलमान अकरम राजा की कवरेज के दौरान मुझे मोहसिन नकवी, टीवी लंदन के रिपोर्टर असद मलिक, एआरवाई न्यूज के रिपोर्टर फरीद और हम न्यूज के रिपोर्टर रफीक ने परेशान किया। इस दौरान इन लोगों ने मुझको जान से मारने की धमकी दी। मैंने पहले भी इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार रिपोर्टर होंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘हमले वाले दिन दुकान क्यों नहीं खोली’? पहलगाम के स्थानीय दुकानदार से NIA का सवाल

—विज्ञापन—

कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को 4 आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। वहीं 17 पर्यटक घायल हो गए थे। मोदी सरकार ने हमले के बाद भ्रामक और गलत सूचनाएं फैलाने वाले कई पाकिस्तानी पत्रकारों और राजनेताओं के सोशल मीडिया अकांउट बैन कर दिए थे। इसमें कई वरिष्ठ पत्रकार और पाकिस्तानी सरकार के शीर्ष नेता शामिल हैं।

Current Version

May 04, 2025 11:10

Edited By

Rakesh Choudhary

Read More at hindi.news24online.com