Panchayat Season 4 Teaser: प्रधान जी और भूषण में जबरदस्त घमासान, Panchayat 4 का टीजर आउट

Panchayat Season 4 Teaser: फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ गई है. अमेजन प्राइम वीडियो ने फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4′ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस खबर को सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. ऐसा इसलिए भी, क्योंकि उन्हें वेब सीरीज ‘पंचायत के सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इसका टीजर देखकर तो, उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. आइए हम आपको बिना देर किए इस टीजर के बारे में बताते हैं.

पढ़ें :- Nirmal kapoor funeral: नम आंखो से मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल, बोनी, संजय

आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ का ऐलान हो गया है और इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज के नए सीजन का टीजर जारी कर दिया है. पंचायत सीजन 4 का फैंस को बेसब्री से तो इंतजार था ही और अब टीजर देखने के बाद तो इंतजार करना और मुश्किल हो जाएगा.

वहीं सीजन 4 का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. इस बार ‘पंचायत सीजन 4’ में फैंस को पहले से ज्यादा मजा मिलने वाला है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ‘पंचायत सीजन 4’ के टीजर का वीडियो शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा, ‘फुलेरा गांव में इस बार चुनाव की गर्मी शुरू होने वाली है.’

 

Read More at hindi.pardaphash.com