microsoft co founder bill gates suffering from brain disorder asperger syndrome know causes symptoms in hindi

 

 Bill Gates Asperger Syndrome : क्या आपने कभी देखा है कि कोई इंसान अकेले बैठकर खुद से बातें कर रहा हो या वो लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात नहीं कर पाता है. ये कोई अजीब हरकत नहीं, बल्कि एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन हो सकता है जिसे एस्पर्जर सिंड्रोम (Asperger’s Syndrome) कहते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और टॉप-10 अमीरों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी Phoebe Gates ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ब्रेन से जुड़ी इस प्रॉब्लम से लंबे समय से लड़ रहे हैं. बिल गेट्स ने खुद भी अपनी किताब में इस बारे में बताया कि जब वे छोटे थे, तो उन्हें दूसरों की बातों को समझने और सोशल तरीके से व्यवहार करने में काफी दिक्कत होती थी. 

Asperger’s Syndrome क्या होता है

एस्पर्जर सिंड्रोम एक तरह का ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder) यानी ASD है. इसे हाई वर्किंग ऑटिज्म भी कहा जाता है. इसका सीधा असर इंसान के सोशल बिहेवियर, सोचने के तरीके और कम्युनिकेशन स्किल्स पर पड़ता है.

एस्पर्जर सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं

दूसरे लोगों से आई कॉन्टैक्ट नहीं करना

अकेले रहना पसंद करना

एक ही चीज को बार-बार करना

अपनी दिनचर्या में बदलाव पसंद नहीं करना

बातचीत के दौरान अजीब बॉडी लैंग्वेज या टोन

कुछ लोग खुद से धीरे-धीरे बातें करना या हर समय एक ही टॉपिक पर अटके रहना जैसे व्यवहार भी दिखाते हैं.

एस्पर्जर सिंड्रोम का इलाज क्या है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अभी तक इसका कोई पक्का इलाज नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इससे जिया नहीं जा सकता. बिहैवियरल थेरेपी (Behavioral Therapy), सोशल स्किल्स ट्रेनिंग (Social Skills Training) और कुछ दवाओं से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इससे मरीज बेहतर जिंदगी जी पाते हैं.

एस्पर्जर सिंड्रोम होने का कारण

डॉक्टर्स के मुताबिक, इसका सटीक कारण अब तक नहीं पता चला है, लेकिन रिसर्च बताती है कि यह जेनेटिक कारणों से हो सकता है. प्रेगनेंसी में किसी संक्रमण की वजह से बच्चे के दिमाग का विकास रुक सकता है. जन्म के समय अगर बच्चे को ऑक्सीजन की कमी हो जाए, तो भी इसका खतरा बढ़ता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com