Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक नाकाम राष्ट्र है. किशनगंज के बहादुरगंज में ओवैसी सभा को संबोधित कर रहे थे. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “ये ताकतें भारत को कभी सकून से रहने नहीं देंगी. आज समय आ गया है कि भारत विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.”
ओवैसी का गुस्सा बांग्लादेश पर भी फूटा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का एक शख्स बकवास कर रहा है. रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हमला होने की सूरत में बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेने का सुझाव दिया था. हैदराबाद सांसद ने कहा, “मैं बता देना चाहता हूं कि जिस देश को हासिल किया है, वो हमारी वजह से. इसलिए हमारे मुल्क में शांति रहने दो.” उन्होंने कहा, जब भारत पर कोई उंगली उठाता है, तो हम सभी भारतवासी अपने मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं और दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं.”
#WATCH | Bahadurganj, Bihar: AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi says, “Pakistan is a failed nation, and these forces will never let India live in peace. Today is the time to give them a befitting reply. So that this poison of terror ends forever. In Bangladesh, too, a person is… pic.twitter.com/s7NIr7HYod
— ANI (@ANI) May 3, 2025
आतंक को हमेशा के लिए खत्म किया जाए- ओवैसी
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सभी पार्टियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि मुंहतोड़ जवाब देकर आतंक को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है.
पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग
पहलगाम में निहत्थे लोगों की हत्या पर ओवैसी ने पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की. उन्होंने पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वालों को आईने में सूरत देखने की नसीहत दी. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “जो भी मिसाइल है टेस्ट कर लो, लेकिन हमेशा याद रखना कि भारत तुमसे ज्यादा शक्तिशाली देश है और हमेशा रहेगा.”
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज गति से चलेगी हवा, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
Read More at www.abplive.com