
विराट कोहली और रोहित शर्मा
आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। मैच जीतते ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। CSK के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और दमदार अर्धशतक लगाया। उनकी वजह से ही टीम 213 रनों के हिमालय जैसे बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।
कोहली ने धाकड़ बल्लेबाजों को पछाड़ा
विराट कोहली ने मैच में 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनका आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह 10वां फिफ्टी स्कोर है। वह आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का एक साथ कीर्तिमान तोड़ दिया है। इन तीनों ही प्लेयर्स ने CSK के खिलाफ 9-9 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। अब कोहली इन धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
ध्वस्त हुआ डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान
विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11 मैचों में कुल 505 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल के 8 सीजन ऐसे हुए हैं, जब कोहली ने 500 प्लस रनों का आंकड़ा पार किया है। वहीं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 7 सीजन में 500 प्लस रनों का आंकड़ा पार किया था। अब कोहली ने लगे हाथों उनका ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।
RCB को मिली जीत
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। इसके बाद आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। 20वें ओवर में CSK की टीम को जीतने के लिए 15 रनों की जरूरत थी, तब आरसीबी के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल ने संभाली और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। सीएसके की टीम सिर्फ 12 रन बना पाई। निर्धारित 20 ओवर्स में CSK ने 211 रन बनाए और वह दो रनों से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें:
सांसें रोक देने वाले मैच में RCB ने CSK को हराकर रचा नया इतिहास, पहली बार किया ऐसा कारनामा
संजू सैमसन हो गए पीछे, आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में नाम किया ये कीर्तिमान
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in