Ayush Mhatre: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबले में बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विराट कोहली, जेकब बेथल और रोमारियो शेफर्ड के बाद सीएसके के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने तूफ़ानी पारी खेली। इस बीच वह आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए काल साबित हुए। उनके एक ओवर में छक्के-चौकों की बौछार कर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने 26 रन बना डाले।
Ayush Mhatre के हत्थे चढ़े भुवनेश्वर कुमार

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों का लक्ष्य सौंपा। इसके बाद युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इस बीच भुवनेश्वर कुमार के ओवर में आयुष म्हात्रे ने छक्के-चौकों की झड़ी लगा आरसीबी पर दबाव बनाया।
एक ओवर में बनाए 26 रन
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के चौथे ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए आए। उनका स्वागत आयुष म्हात्रे ने पहले गेंद पर चौका जड़कर किया। अगली गेंद भी उन्होंने लॉंग ऑफ की ओर चार रन के लिए भेज दी।
तीसरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर गैप में शॉट खेला और चौकों की हैट्रिक लगा दी। चौथी गेंद भी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने उसी दिशा में छह रन के लिए मार दी। पांचवीं गेंद पर उन्होंने चार रन बटोरें। अंतिम और छठी गेंद को बल्लेबाजी ने थर्ड मैन की दिशा में छह रन के लिए रवाना किया।
रोमारियो शेफर्ड के बल्ले ने काटा भौकाल
गौरतलब यह है कि आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड के बल्ले ने उगली थी। खलील अहमद के एक ओवर में ओवर में वह 33 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और दो चौके जमाए।
उनकी पारी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में 213 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। हालांकि, उनके अलावा जेकब बेथल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 55 रन और 62 रन जड़े। रोमारियो शेफर्ड 14 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
यहां देखिए वीडियो:
https://x.com/StarSportsIndia/status/1918704131440582873
यह भी पढ़ें: ”कभी-कभी आप…” अंपायर से भिड़ने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों हुई थी बहस
यह भी पढ़ें: KKR vs RR: कोलकाता खोलेगी जीत का पंजा या पराग एंड कंपनी लगाएगी मौके पर चौका, एक क्लिक पर देखेंगे मैच प्रीव्यू
Read More at hindi.cricketaddictor.com