Women’s Cricket Update: पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज ने संयुक्त रूप से की थी। हालांकि, यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करने से आईसीसी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ था। वहीं, अब यूएसए क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूएसए की वूमेन्स टीम से वनडे क्रिकेट खेलने का दर्जा छीन लिया गया है, जोकि यूएसए क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पढ़ें :- अब जेल में बंद कैदियों को मिलेगा $ex Room , कोर्ट ने कहा- पार्टनर के साथ समय बिताना उनका हक
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएसए की जगह पर यूएई की महिला क्रिकेट टीम ने 2025-29 चक्र के लिए ICC वनडे दर्जा प्राप्त 16 महिला टीमों की लिस्ट में जगह बना ली है, जो 12 मई से प्रभावी होगी। जिसमें पांच एसोसिएट सदस्य- थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड और यूएई शामिल हैं। दरअसल, थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने हाल ही में आयोजित वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जगह बनाकर अपना वनडे दर्जा सुनिश्चित किया, जबकि पीएनजी और नीदरलैंड ने अपनी T20I रैंकिंग के आधार पर अपना दर्जा बरकरार रखा है। वनडे दर्जा हासिल करने वाली टीमों को रैंकिंग हासिल करने या बनाए रखने के लिए तीन से चार साल की अवधि में कम से कम आठ वनडे मैच खेलने होते हैं।
Breaking News: Congratulations to the UAE Women’s team as they earn ODI status for the 2025-2029 cycle.
🇦🇪💪 https://t.co/l3E6Xq3gl6— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 2, 2025
पढ़ें :- Earthquake Huge Casualties: म्यांमार और थाइलैंड में आए भूकंप में 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, अस्पतालों में खून की किल्लत
Read More at hindi.pardaphash.com