आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला…सीएम विजयन और शशि थरूर से मंच पर मिलते ही बोले पीएम मोदी

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं सीएम को बताना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला है। जहां मैसेज जाना था चला गया है।

पढ़ें :- CWC meeting: खरगे बोले-देश की एकता, अखंडता और खुशहाली के लिए पूरा विपक्ष सरकार के साथ, जातिगत जनगणना को लेकर कही ये बातें

इसके साथ ही कहा, आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्रम में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। मैं उन्हें नमन करता हूं।

इससे पहले उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था, इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था, अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।

Read More at hindi.pardaphash.com