जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। डल झील में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई, जिससे चीख पुकार मच गई। डल झील में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग झील में तैरते हुए नजर आ रहे हैं।
श्रीनगर में स्थित डल झील में तेज हवा की झोंके में एक शिकारा शुक्रवार की शाम को पलट गया, जिससे पर्यटक झील के पानी में गिर गए। झील में गिरते ही पर्यटक मदद की गुहार लगाने लगे। उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
WATCH ! Boat Capsized in Dal Lake near Habbak Srinagar due to strong gusty winds, all safe. #Srinagar #Kashmir #DalLake #WeatherAlert pic.twitter.com/ttAfJSPpUw
— Umar Ganie (@UmarGanie1) May 2, 2025
—विज्ञापन—
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डल झील के चारों ओर लगे रेलिंग के नजदीक लोग मौजूद हैं और झील में फंसे पर्यटक चिल्ला रहे हैं। इस वक्त भी तेज हवाएं चल रही हैं। करीब आधे दर्जन लोग पानी में फंसे दिख रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि नाव में कितने लोग थे और झील में कितने लोग फंसे हैं?
Current Version
May 02, 2025 18:43
Edited By
Deepak Pandey
Read More at hindi.news24online.com