V-Mart Retail Shares: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार 2 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही इसने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि वह हर 1 मौजूदा शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर के बदले उन्हें 3 शेयर मुफ्त दिए जाएंगे। हालांकि, बोनस शेयर पाने की योग्यता तय करने वाली रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 39 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्तीय नतीजों की मुख्य बातें
कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 780 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान लगभग 70 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 8.7% रहा, जो पिछली साल के इसी तिमाही में रहे 6% से 2.70 फीसदी अधिक है।
निवेशकों को कैसा फायदा?
बोनस शेयर के जरिए निवेशकों को उनके मौजूदा होल्डिंग के आधार पर अतिरिक्त मुफ्त शेयर दिए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास V-Mart के 10 शेयर हैं, तो उसे 30 बोनस शेयर मिलेंगे, जिससे उसके पास मौजूद कुल शेयरों की संख्या 40 हो जाएगी।
हालांकि, कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के लिए कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया है, ताकि मुनाफे को भविष्य की ग्रोथ योजनाओं में लगाया जा सके।
शेयरहोल्डिंग और बाजार की प्रतिक्रिया
एक शेयर के तौर पर, वी-मार्ट रिटेल के पास बहुत मजबूत संस्थागत होल्डिंग्स हैं। मार्च तिमाही तक के आंकडों के मुताबिक, कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 32.22% थी। बंधन म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड जैसे फंड्स की वी-मार्ट रिटेल में हिस्सेदारी है। हालांकि, वी-मार्ट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी काफी सिर्फ 2.93% है। वहीं FPI की इसमें हिस्सेदारी करीब 7.9 फीसदी है।
कंपनी के नतीजों और बोनस शेयर की घोषणा के बाद V-Mart Retail के शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी तक उछल गए। हालांकि बाद में इसमें तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार में अंत में यह 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,216 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार का पलटा मूड, इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1000 अंक टूटा
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com