Hania Aamir का ‘पाकिस्तानी आर्मी’ पर दिए गए वायरल बयान पर छलका दर्द, बोलीं- चरमपंथियों की हरकतें…

Hania Aamir समेत सभी पाकिस्तानी ड्रामा और सेलेब्स को भारत में बैन कर दिया गया है. इस बीच हानिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उनका कहना था कि पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी के गलती की सजा पकिस्तान में रहने वाले मासूम और निर्दोष लोगों को क्यों दी जा रही है. हालांकि, अब इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है. उनका कहना है कि यह यह उनका बयान नहीं है और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है.

वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, हानिया ने अपने वायरल पोस्ट पर बात करते हुए कहा, “हाल ही में मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है. मैं बताना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं अपने साथ जोड़े जा रहे शब्दों का समर्थन या सहमती नहीं करती हूं. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और यह गलत तरीके से पेश करता है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं.”

‘चरमपंथियों की हरकतें…’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है. हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस तरह का दर्द वास्तविक है और यह सहानुभूति का हकदार है, राजनीतिकरण का नहीं. ऐसे समय में भावनाओं को हमारे फैसले पर हावी होने देना आसान है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए. चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. बिना सबूत के दोष देना केवल विभाजन को गहरा करता है और करुणा, न्याय और उपचार की वास्तविक जरूरत से ध्यान भटकाता है.”

क्या था पूरा मामला?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के नाम से कुछ वक्त पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा था, “सिर्फ कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की हरकतों की वजह से पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है. यहां तक ​​कि सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं. हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं. तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं?”

यह भी पढ़े: Raid 2 में इलियाना को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर अजय देवगन बोले, कहा- नए लोग आते…

Read More at www.prabhatkhabar.com