
सोनी जल्द ही लॉन्च करेगा फ्लैगशिप फीचर्स वाला प्रीमियम स्मार्टफोन।
एक समय था जब प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सोनी कंपनी के फोन्स का बोलबाला था। बीतते समय के साथ सोनी के स्मार्टफोन मार्केट से गायब होते चले गए। लेकिन अब एक बार फिर से सोनी स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी मे हैं। सोनी बहुत जल्द बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है जो कि Sony Xperia 1 VII होगा। सोनी इस स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश करेगा जिसमें कई सारे जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं।
सोनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की सीधी टक्कर ऐप्पल, सैमसंग और गूगल के प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन से होने वाली है। Sony Xperia 1 VII पिछले साल लॉन्च हुए Sony Xperia 1 VI की जगह लेगा। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है और इसको लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। लीक्स रिपोर्ट से इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि गिज्मोचाइना की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि Sony Xperia 1 VII की फोटो को Taiwan National Communications Commission की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे इस बात का खुलासा हो गया है कि कंपनी Xperia 1 VII को बाजार में ब्लैक, नेवी ग्रीन और पर्पल कलर में पेश करेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक पुराने स्मार्टफोन से मिलता जुलता है।
12GB तक की होगी रैम
Sony Xperia 1 VII के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं। कंपनी इसे बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश कर सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसमें OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है।
Sony Xperia 1 VII की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल अभी सोनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि लीक्स के मुताबिक कंपनी इसे जून 2025 में लॉन्च कर सकती है। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Flipkart Sale: 1.5 टन Split AC की 59% तक गिर गई कीमत, 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा है AC
Read More at www.indiatv.in