Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक के नतीजे अच्छे रहे। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1,030.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 906.3 करोड़ रुपये रहा। बैंक का एनआईआई सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर 2,377.4 करोड़ रुपये रहा। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 4,375.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में ये 4,553.3 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया देते हुए कवरेज शुरु किया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.48 बजे 2.82 परसेंट या 5.39 रुपये गिरकर 191.17 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON FEDERAL BANK
नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे मिलेजुले रहे। छोटी अवधि में NIMs आउटलुक सुस्त रहा। इसका NIM कमजोर रहा। बैंक के ज्यादा OPEX से ऑपरेटिंग मुनाफे पर असर देखने को मिला। FY25-27 लोन ग्रोथ 17.5% से घटकर 15% होने की आशंका है। FY26F/FY27 मे NIM में 17/9bps घटकर 2.9/3.1% संभव है। उन्होंने इसका FY26-27 के लिए EPS अनुमान 8-10% घटाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका टारगेट 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि PPoP पर दबाव संभव है। इसके ऑपरेटिंग खर्चों में बढ़त की आशंका है। FY25 में RoA/RoE को 1.2/13% पर बनाए रखना मुश्किल है। FY26 में नतीजों में 4% कमी और FY27 में 2% कमी संभव है। छोटी अवधि के लिए आउटलुक कठिन है जबकि प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी नजर आ सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Read More at hindi.moneycontrol.com