Stock Market Today: आर्थिक मोर्चे पर शानदार खबर से उछलेंगे बाजार? ये हैं शुक्रवार के बड़े ट्रिगर्स

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार को अच्छे संकेत आ रहे हैं. खासकर, घरेलू मोर्चे पर पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं. कल आर्थिक मोर्चे पर शानदार खबर आई. GST कलेक्शन अप्रैल में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. 12.6 परसेंट ग्रोथ के साथ GST कलेक्शन पहली बार 2 लाख 37 हजार करोड़ रहा है. उधर, बुधवार को FIIs ने दो साल बाद कैश में लगातार 11वें दिन की खरीदारी की. बुधवार को FII-DII दोनों ने मिलकर लगातार चौथे दिन खरीदा था. FIIs ने नेट 4450 करोड़ तो घरेलू फंड्स ने 1800 करोड़ की खरीदारी की. GIFT निफ्टी 24400 के पास सपाट था. अप्रैल के रोजगार आंकड़ों के पहले डाओ फ्यूचर्स करीब 300 अंक उछला था. निक्केई में 400 अंकों की तेजी आई थी और चीन के बाजार आज बंद हैं.

ग्लोबल ट्रिगर्स को देखें तो चीन ने ट्रेड डील पर अमेरिका से बातचीत शुरू होने की संभावना  जताई है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा- ट्रेड डील पर बात करना चाहता है अमेरिका तो एकतरफा टैरिफ वापस ले. अमेरिकी बाजारों की बात करें तो डाओ में लगातार 8वें दिन तेजी जारी रही. पिछले दो दिनों में डाओ 1350 अंकों की उठापटक के बीच 225 अंक चढ़ा तो नैस्डैक में 250 अंकों का उछाल आया. 3 साल में पहली बार अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ निगेटिव हुई है. टैरिफ के पहले इंपोर्ट्स में आए जोरदार उछाल के चलते अमेरिका की GDP मार्च तिमाही में बढ़ने के बजाय 0.3 परसेंट घटी. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन, `2.37 Lk Cr
  • FIIs की कैश में लगातार 11वें दिन खरीदारी
  • डाओ में 8वें दिन तेजी, 2 दिन में 225 अंक चढ़ा
  • कच्चा तेल फिसलकर $62 के पास, गोल्ड $90 टूटकर $3250 के पास
  • बुधवार और कल आए नतीजों का एक्शन
  • आज वायदा में Godrej Properties, Marico के नतीजे

Read More at www.zeebiz.com