Tata Group Stocks: शुक्रवार 2 मई को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो बाजार की नजरें पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पर रहेगी। इसकी वजह ये है कि टाटा मोटर्स को अप्रैल महीने में करारा झटका लगा। इसकी ओवरऑल सेल्स करीब 6 फीसदी गिर गई। टाटा मोटर्स के शेयर पहले ही रिकॉर्ड हाई से फिलहाल 45 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं और यह स्थिति तब है, जब इसमें करीब तीन हफ्ते में 18 फीसदी से अधिक तेजी आई। फिलहाल यह बीएसई पर 644.15 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर है जिस पर यह 30 मई को 3.22% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
Tata Motors की बिक्री के आंकड़े
टाटा मोटर्स की अप्रैल महीने में ओवरऑल सेल्स 72,753 यूनिट्स रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 77,521 यूनिट्स का था। घरेलू बिक्री की बात करें तो यह 7 फीसदी गिरकर 76,399 यूनिट्स से फिसलकर 70,963 यूनिट्स पर आ गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इलेक्ट्रिक वेईकस समेत टोटल पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री भी इस दौरान 5% गिरकर 47,983 यूनिट्स से 45,532 यूनिट्स पर आ गई। घरेलू मार्केट में बात करें तो ईवी समेत पैसेंजर वेईकल्स की बिक्री इस दौरान 6% गिरकर 45,199 यूनिट्स पर आ गई। वहीं कॉमर्शियल वेईकल्स की कुल बिक्री भी 8 फीसदी गिरकर 29,538 यूनिट्स से 27,221 यूनिट्स पर आ गई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को 1179.05 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने से थोड़ी ही अधिक समय में यह करीब 54 फीसदी फिसलकर इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 18 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 45 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
HUL News: कब तक खपत में रहेगी सुस्ती, एचयूएल के सीईओ का ये है कैलकुलेशन
UPS Layoff: अनुमान से अधिक मुनाफा, लेकिन Amazon के चलते 20 हजार एंप्लॉयीज की नौकरी पर लटकी तलवार
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com