Kumbh Rashifal May 2025: कुंभ राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना ठीक-ठाक ही रहेगा. इस महीने बिजनेस और नौकरी के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आइए ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
कुंभ राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Aquarius May 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- सप्तम भाव के स्वामी सूर्य 13 मई तक तृतीय भाव में रहकर सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे फ़ोटोग्राफ़ी, ग्रॉसरी, होम एप्लायंसेज़, कारपेंटरी एवं प्लंबिंग से जुड़े व्यवसायियों की कैश फ्लो मैनेजमेंट बेहतर होगी. इससे व्यवसाय में वृद्धि होगी और आप उन्नति करेंगे. अपार सफलता से आप प्रसन्न होंगे और आपके आसपास के लोग भी आप पर विश्वास करने लगेंगे.
- 17 मई तक द्वितीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे बाज़ार की प्रतिस्पर्धा के चलते व्यवसायियों के लिए कुछ तनावपूर्ण परिस्थितियां बन सकती हैं. शनि द्वितीय भाव में रहकर द्वादश भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे विदेश में व्यापार कर रहे व्यवसायियों को बेहतर मुनाफा मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
- 14 मई से गुरु पंचम भाव में रहकर सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे कुकिंग पार्टीज़, मैरिज फ़ंक्शंस, डेयरी व स्वीट पार्लर, स्मॉल वेजिटेबल व फ्रूट शॉप्स चलाने वाले व्यापारियों को धन लाभ होगा, विशेष रूप से यदि वे एक से अधिक व्यवसाय कर रहे हो.
- 17 मई तक सप्तम भाव पर पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे साझेदारी व्यवसाय में गरम मिजाजी हावी रह सकती है और आप व आपके साझेदार के बीच किसी बात को लेकर बहस की स्थिति बन सकती है. 23 मई से बुध चतुर्थ भाव में रहेंगे, जिससे आपकी बाज़ार में छवि मजबूत होगी और व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- षष्ठ भाव में स्थित मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नौकरीपेशा लोगों को ऑफिसियल टूर के चलते विदेश यात्रा के योग बनेंगे. 17 मई तक राहु द्वितीय भाव में रहकर षष्ठ और दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे पार्ट-टाइम जॉब करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त आय हेतु कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
- 13 मई तक गुरु चतुर्थ भाव में रहकर दशम भाव पर सप्तम दृष्टि डालेंगे, जिससे लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. 13 मई तक सूर्य तृतीय भाव में रहकर दशम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे ऑफिस में टेक्नोलॉजी ओवरलोड के कारण वर्क-लाइफ़ बैलेंस प्रभावित हो सकता है.
- 14 मई से गुरु पंचम भाव में रहकर एकादश भाव पर सप्तम दृष्टि डालेंगे, जिससे अतिरिक्त आय के योग बन सकते हैं. 23 मई से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बनेगा, जिससे कामकाजी महिलाओं को कार्य और घर के बीच सामंजस्य बैठाने में कठिनाई हो सकती है, परंतु जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा और वे सफलतापूर्वक चुनौतियों से निपट लेंगी.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- सप्तम भाव के स्वामी सूर्य 13 मई तक तृतीय भाव में रहकर नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे लग्जरी लाइफ में वृद्धि होगी, घर में खुशी का माहौल रहेगा, और जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेंगे. 17 मई तक सप्तम भाव पर पापकर्तरी दोष रहेगा, जिससे लव लाइफ़ में तीसरे व्यक्ति की एंट्री के कारण संबंधों में कमजोरी आ सकती है.
- 14 मई से गुरु पंचम भाव में रहकर सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है. द्वितीय भाव में शुक्र-शनि की युति के कारण पुश्तैनी संपत्ति से जुड़े मामलों का समाधान हो सकता है. 18 मई से केतु सप्तम भाव में रहेगा, जिससे किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है और घर का वातावरण कुछ अशांत रह सकता है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 06 मई तक पंचम भाव के स्वामी बुध द्वितीय भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को भाग्य की बजाय अपने परिश्रम पर भरोसा करके आगे बढ़ना होगा.
- 14 मई से गुरु पंचम भाव में रहेंगे, जिससे NLU, CLAT, MAT, GATE, IELTS, SAT, ICT जैसे उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को किसी अज्ञात व्यक्ति से अप्रत्याशित सहयोग मिलेगा, जो उनके लिए आशा की किरण साबित होगा.
- 14 मई से सूर्य चतुर्थ भाव में रहकर पंचम भाव से पापकर्तरी दोष बनाएंगे, जिससे रक्षा सेवाओं की परीक्षा की तैयारी या रोज़गार की तलाश में लगे छात्रों को अभी सफलता मिलने में देरी हो सकती है.
- 18 मई से राहु आपकी राशि में रहकर पंचम भाव पर पंचम दृष्टि डालेंगे, जिससे विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा, जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उतना ही फल मिलेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
17 मई तक द्वितीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे यह महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा कमजोर रहेगा. 14 मई से गुरु पंचम भाव में रहकर षष्ठ भाव से 2-12 का संबंध बनाएंगे, जिससे पेट संबंधी परेशानियां, पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द, बदन दर्द और बुखार हो सकता है, अतः इन्हें नज़रअंदाज़ न करें. 15 मई से अचानक यात्रा के योग बन सकते हैं.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi 2025 Upay)
08 मई मोहिनी एकादशी पर- भगवान नारायण जी नारियल व् मिश्री अर्पित करे व तांबे के लोटे में जल भरकर तुलसी में चढ़ाएं और ॐ वासुदेवाय नमः का जाप करें.
27 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए ॐ सुन्दराय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और अपनी श्रद्धानुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वर्ण का दान करें.
ये भी पढ़ें: Sagittarius Monthly Horoscope May 2025: धनु राशि मई मासिक राशिफल, व्यापार-व्यवहार पर दें ध्यान
Read More at www.abplive.com