GT vs SRH: अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 51वां मुकाबला खेला जाने वाला है। शुक्रवार को इस मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। शुभमन गिल एंड कंपनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से उबरकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दूसरी ओर, हैदराबाद के लिए प्लेऑफ़ में जाने की अपनी धुंधली उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच किसी भी कीमत में अपने नाम करना होगा। लिहाजा, मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं GT vs SRH भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…..
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी हैदराबाद
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच दूसरी बार टक्कर होने जा रही है। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो आईपीएल 2024 की उपविजेता टीम को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था। इसलिए अब पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा ये एसआरएच के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। अगर वह इसको गंवा देती है तो वो प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार है। उसे अपने शेष पांच मुकाबलों में से दो जीतने हैं ताकि वह 16 अंक के साथ नोकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाए।
कौन-सी टीम होगी हावी?
एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में छह बार सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) का सामना किया है। इस दौरान उसके हाथ चार मुकाबलों में जीत लगी, जबकि एक मुकाबले में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैच की बात की जाए तो इस दौरान जीटी ने चार मैच अपने नाम किए। वहीं, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद पर हावी हो सकती है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
शुभमन गिल बनाम पैट कमिंस
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) उन्हें जल्दी आउट कर टीम की मुश्किलें कम करना चाहेंगे।
अभिषेक शर्मा बनाम मोहम्मद सिराज
युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी कर बड़ी पारी खेलने की प्रयास करेंगे। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज उन्हें अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कड़ी चुनौती देंगे। गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने कई शानदार स्पेल डाले हैं। एक बार फिर वह इस लय में नजर आ सकते हैं।
वेदर-पिच रिपोर्ट
GT vs SRH मैच से पहले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। अच्छे उछाल की वजह से खिलाड़ियों के लिए दमदार शॉट्स खेलना आसान हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंदबाज अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद में मैच के दौरान बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है नहीं है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 44°C और न्यूनतम 27°C रहने का अनुमान है।
गुजरात-हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें: मुंबई चा राजा कहने वाले फैंस को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया ये सुनने के बात उन्हें कैसा लगता है
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में दर्ज हुआ IPL 2025 खेल रहे इन 2 खिलाड़ियों का नाम, अब टीम इंडिया में एंट्री पर लगेगा बैन!
Read More at hindi.cricketaddictor.com