Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मात्र 895 रुपये में 11 महीने की वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा, जानिए प्लान के बारे में सबकुछ

<p style="text-align: justify;">अगर आप भी बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि एक बार में लंबा आराम मिले, तो Jio ने आपके लिए गजब का प्लान पेश किया है. मात्र 895 रुपये में पूरे 11 महीने की टेंशन फ्री वैलिडिटी मिल रही है. Jio का ये नया ऑफर उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो मोबाइल का इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉलिंग और जरूरी इंटरनेट इस्तेमाल के लिए करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है खास इस नए प्लान में?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Jio के इस बजट-फ्रेंडली प्लान में आपको मिल रही हैं ये सुविधाएं:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग</li>
<li>हर 28 दिन पर मिलेंगे 50 SMS</li>
<li>हर 28 दिन पर मिलेगा 2GB हाई-स्पीड डेटा, यानी पूरे 11 महीने में कुल 24GB डेटा</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इस डेटा लिमिट के चलते ये प्लान ज्यादा इंटरनेट यूज करने वालों के लिए नहीं है, लेकिन जो लोग फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल्स, WhatsApp चैटिंग या बैंकिंग जैसे जरूरी कामों के लिए करते हैं, उनके लिए ये प्लान एकदम परफेक्ट है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सबके लिए नहीं है ये प्लान&nbsp;</strong><br />ध्यान देने वाली बात ये है कि Jio का ये प्लान सिर्फ Jio Phone और Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है. यानी अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आप इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे. Jio ने इस प्लान को खास तौर पर अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel के लिए मुश्किलें बढ़ीं</strong><br />जहां Jio यूजर्स इतने लंबे समय तक कम पैसों में बेफिक्र होकर अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ Airtel जैसी कंपनियों के पास ऐसा कोई सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला ऑप्शन फिलहाल नहीं है. इससे साफ है कि बजट-कंजस यूजर्स Jio की तरफ ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Jio का बढ़ता दायरा</strong><br />Jio अब हर तरह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान्स ला रहा है फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट लवर्स हों, इंटरनेट हैवी यूजर्स हों या सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन चलाने वाले। कंपनी की यही रणनीति उसे टेलीकॉम मार्केट में एक कदम आगे बनाए रखती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel के प्लान के बारे में भी जान लीजिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Airtel ने 999 रुपये में 12 महीने की वैधता वाला प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर महीने, और 2GB डेटा प्रति माह मिलेगा. हालांकि यह Jio के 895 रुपये वाले प्लान से थोड़ा महंगा है, लेकिन Airtel का नेटवर्क अच्छा माना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vi ₹901 प्लान- 11 महीने वैलिडिटी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Vi का 901 रुपये वाला प्लान 11 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति माह और 2GB डेटा प्रति माह मिलता है. हालांकि, Vi का नेटवर्क कुछ इलाकों में कमजोर हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL ₹1,499 प्लान – 1 साल वैलिडिटी</strong><br />BSNL का ₹1,499 प्लान 1 साल की वैधता देता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर महीने, और 2GB डेटा प्रति माह मिलता है. BSNL का नेटवर्क खासकर ग्रामीण इलाकों में अच्छा है.</p>

Read More at www.abplive.com