Kuldeep Yadav slapped Rinku Singh Video: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से भिड़ते हुए नजर आते हैं। जिसमें कभी मामला सिर्फ हल्की-फुल्की बातचीत तक सीमित रह जाता है तो कभी हाथापाई की नौबत भी आ जाती है। आईपीएल में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें कुलदीप, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक बाद एक थप्पड़ जड़ देते हैं।
पढ़ें :- DC vs KKR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम में किसका रहेगा दबदबा? जानें- मैच से पहले पिच रिपोर्ट में सब कुछ
दरअसल, वायरल वीडियो 29 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 48वें मैच का है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 14 रन से हरा दिया। मैच के बाद दिल्ली के कुलदीप यादव ने कोलकाता के रिंकू सिंह बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं। हालांकि, तभी कुलदीप रिंकू को एक बाद एक दो थप्पड़ जड़ देते हैं, पहले थप्पड़ पर रिंकू इसे मज़ाक समझकर टाल देते हैं, लेकिन दूसरे थप्पड़ पर उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इसके बाद रिंकू सिंह गुस्से में कुलदीप को देखते हुए कुछ कहते हैं।
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
पढ़ें :- ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय सितारों ने वनडे रैंकिंग्स में लगाई छलांग, देखें- लेटेस्ट अपडेट
फिलहाल, वीडियो में दोनों खिलाड़ियों की आवाज नहीं सुनाई पड़ रही है, इसलिए समझ पाना मुश्किल है कि कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ क्यों जड़े। दूसरी तरफ, कुछ फैंस इसे सिर्फ हंसी मज़ाक बता रहे हैं तो कुछ बीसीसीआई से कुलदीप को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com