FIIs और DIIs की जारी खरीदारी के बीच बाजार के सपोर्ट लेवल पर रखें फोकस? अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रेटजी

Editor’s Take: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ जल्द व्यापार समझौते की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि डील लगभग तैयार है और भारत के साथ बातचीत करना आसान रहा. प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान भी इस पर चर्चा हुई थी. इस बयान से बाजार में तेजी की उम्मीद बढ़ी है. अब सवाल उठ रहे हैं—क्या टैरिफ डील हो चुकी है? क्या FIIs और DIIs की खरीदारी बाजार को सहारा देगी? सुस्त शुरुआत पर खरीदारी का मौका है या खतरा? BPCL सहित तेल कंपनियों में जोरदार तेजी की संभावना भी देखी जा रही है. 

टैरिफ पर ट्रंप नरम

– US में बनी गाड़ियों पर टैरिफ में दी राहत

– US में 85% तक घरेलू कलपुर्जे वाली गाड़ियों से टैरिफ में राहत

– इंपोर्टेड गाड़ियों के लिए एल्युमीनियम और स्टील से टैरिफ हटाया

– US ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट को अतिरिक्त टैरिफ से मिली राहत

– अब एक ही प्रोडक्ट पर कई बार टैरिफ नहीं लगेगा

– नई ऑटो टैरिफ 3 मई से लागू

भारत के साथ टैरिफ डील DONE?

– टैरिफ डील जल्दी और सबसे पहले होना बेहद पॉजिटिव

– शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में होगा फायदा

– शॉर्ट टर्म में अनिश्चितताएं खत्म होंगी

– लॉन्ग टर्म में भारत बन सकता है अमेरिका Preferred Business Partner

– भारत ने पूरे टैरिफ मामले को सबसे बेहतर तरीके से निपटाया

FIIs, DIIs की खरीदारी से मिलेगा सपोर्ट?

– 2 सितंबर 2024 के बाद अब FIIs और DIIs ने लगातार 3 दिन कैश मार्केट में खरीदारी की

– पिछले 12 दिनों में FIIs ने लगभग `40,000 Cr डाले

– जुलाई 2024 के बाद अप्रैल में लगातार दूसरे महीने FIIs की नेट खरीदारी रहने की उम्मीद

– जुलाई 2023 के बाद पहली बार लगातार 10 दिन कैश मार्केट में खरीदा

सुस्त और कमजोर शुरुआत पर तुरंत खरीदें?

– ज्यादा गैप से नीचे खुलने पर खरीदने का अच्छा मौका

– 4 वजहों से बाजार को नीचे मिलेगा सपोर्ट

1. फंड्स की खरीदारी

2. ट्रेड डील पर पॉजिटिव खबरें

3. अमेरिका की 6 दिनों की तेजी

4. कल 24350 के ऊपर ब्रेकआउट की कोशिश

– ऊपरी स्तरों पर आएगी मुनाफावसूली भी

1. वीकली एक्सपायरी के दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव

2. कल बाजार बंद भी हैं

3. भारत-पाक तनाव के चलते भी थोड़ी बिकवाली

किस लेवल के टूटने पर है खतरा?

– निफ्टी 24050, बैंक निफ्टी 55000 के नीचे बंद होने पर कमजोरी बढ़ने का डर

– निफ्टी 24375, बैंक निफ्टी 55650 के ऊपर बंद हुआ तो बढ़ेगी तेजी

किन सेक्टर्स पर रखें नजर?

– ऑयल & गैस सेक्टर आज रहेगा बेहद मजबूत

– NBFC शेयरों में आज भी रहेगी कमजोरी

– गिरावट में डिफेंस, बैंक, फार्मा में बनेंगे खरीदारी के मौके

– टैरिफ की राहत की उम्मीदों में कल ऑटो एंसिलरी शेयर भागे थे

– ऑटो एंसिलरी में आज हल्की-फुल्की खरीदारी ही रहेगी

 

Read More at www.zeebiz.com