Stock In News: बैंकिंग सेक्टर से बड़ी खबर आई है. IndusInd Bank के डिप्टी CEO के बाद अब MD और CEO सुमंत कठपलिया ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. डेरिवेटिव खातों में अनियमितताओं के कारण यह कदम उठाया गया. कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो Bajaj Finance के रिजल्ट मिले-जुले रहे. कंपनी ने एक पर चार बोनस शेयर देने और एक शेयर को दो हिस्सों में विभाजित करने का ऐलान किया. Bajaj Finserv के नतीजे स्थिर रहे, जबकि BPCL ने दमदार प्रदर्शन किया. आज Federal Bank, Vedanta, Sona BLW सहित 10 कंपनियों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं, Ather Energy का IPO अब तक सिर्फ 30% भरा है.
इन खबरों पर रहेगी मार्केट की नजर
IndusInd Bank
MD&CEO Sumant Kathpalia का इस्तीफा
29 अप्रैल के क्लोज से इस्तीफा प्रभावी हुआ
डेरीवेटिव कारोबार में गड़बड़िया के चलते दिया इस्तीफा
RBI नेएग्जीक्यूटिव कमेटी के गठन को मंजूरी दी
Committee of Executives में Mr. Soumitra Sen (Head – Consumer Banking) और Mr. Anil Rao (Chief Administrative Officer) शामिल
स्थाई CEO की नियुक्ति तक कमेटी बैंक का सञ्चालन करेगी
SBI
3 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ फंड जुटाने पर विचार
FY26 के लिए FPO, राइट्स इश्यू, QIP से फंड जुटाने की योजना
Prestige Estates
‘The Prestige City – Indirapuram’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया
प्रोजेक्ट के ज़रिये NCR रीजन में एंट्री ली
प्रोजेक्ट का कुल GDV 12,000 करोड़
2 फेज में प्रोजेक्ट लॉन्च होंगे
फेज 1-Oakwood & Mulberry का GDV 9,000 करोड़
फेज 2- Mayflower का GDV 3,000 करोड़
V-Mart Retail
2 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Strides Pharma Science
सब्सिडियरी ने US मार्केट से 4 approved ANDAs का अधिग्रहण किया
Nostrum Laboratories, Inc., USA से अधिग्रहण किया
कुल 17.6 करोड़ में चारो ANDA का अधिग्रहण किया
IQVIA के मुताबिक चारो ANDA की USA में सालाना 485 करोड़ की बिक्री
2 ANDA का उत्पादन 12 महीने में शुरू होगा
Alembic Pharmaceuticals
कंपनी के पनलाव Oncology Formulation फैसिलिटी को USFDA से EIR मिला
US FDA ने 7-8 अक्टूबर 2024 के बीच जांच की थी
EIR: Establishment Inspection Report
Note-On 9th Oct 2024 company had said the inspection without any form 483 observations
Infosys
कंपनी ने Infosys Topaz लॉन्च किया
Enterprises को AI और जनरल AI Technologies का उपयोग करने में मदद मिलेगी
SAP S/4HANA क्लाउड के लिए लॉन्च
CESC
सब्सिडियरी Dhariwal Infrastructure के Tata Power के साथ PPA को MERC से मंज़ूरी
MERC: Maharashtra Electricity Regulatory Commission
महाराष्ट्र, चंद्रपुर में STU से जुड़े कोयला प्लांट से 75MW की फर्म पावर खरीद को मंजूरी
1 मई 2025 से 30 अप्रैल 2027 के लिए PPA को मंज़ूरी
Dreamfolks in focus
SEBI से Travel Food Services के IPO को मंजूरी
IPO size 2000 cr
Tejas Networks
Tejas Network और Intel मिलकर नया Direct to Mobile कपाबिलिटी वाले लैपटॉप लांच करेगी
Internet के बिना ही लाइव TV, वीडियो , ऑडियो और टेक्स्ट messages मोबाइल फोन और लैपटॉप में मिलेगा
इंटीग्रेशन के चलते universal education का स्कोप एक्स्प्लोर करहि हैं दोनों कंपनी
Avantel
Bharat Electronics से `17.70 Cr का परचेज ऑर्डर मिला
Endurance Technologies
महाराष्ट्र में नई लिथियम आयन बैटरी पैक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी
मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने पर `47.3 Cr का निवेश करेगी
Bulk/Block Deals
Tata Technologies
Seller
Public Shareholder TPG RISE CLIMATE SF PTE LTD sold 158.63 lk (3.91%) shares at 673.26/share
Stake fell to 2.1% from 6.01%
Deal Value 1,068 Cr
Samhi Hotels Limited
Buyer (All Buys at 174.3/share)
Tata Mutual Fund bought 28.17 lk (1.28%) shares
Public Shareholder Steinberg India Emerging Opportunities Fund bought 28.17 Lk (1.28%) shares
BOFA Securities Europe bought 14.92 lk shares
Citigroup Global Markets bought 5.74 lk (0.26%) shares
Total Value bought 150.1 Cr
Seller
Public Shareholder BLUE CHANDRA PTE LTD sold 87.21 Lk (3.96%) shares at 174.3/share
Deal Value 152.01 Cr
Results
Nifty
Bajaj Finserv q4fy25 yoy
NII 11551cr vs 9506cr, up 21%
Pat 4756cr vs 4084cr, up 16%
General insurance profit down 4%
Life insurance net value of new business up 14%
Baja finserv asset management recorded AUM of 20365cr vs 9552cr, fastest growth achieved in industry.
Bajaj Finance Q4FY25 YOY Conso- mixed results, guidance weak
Asset quality improved , operational numbers good
Fy26 guidance weak in some parameters
NII 9807cr vs 8013cr , up 22% (est 9835)
PAT 4480cr vs 3825.4cr , up 17%. ( est 4520)
Gnpa 0.96% vs 1.12% (qoq)
Nnpa 0.44% vs 0.48% (qoq)
FY26 guidance
AUM growth of 24%-25% (26% in FY25)
NIM to remain stable in FY26
Cost to income ratio to improve by 40-50bps from current levels
Credit cost to be in the range of 1.85%-1.95%
(Credit cost guidance was 1.75%-1.85% for FY25)
ROA to be in the range of 4.4% – 4.6% (FY25 at 4.6%)
ROE to be in the range of 19%-20% (FY25 at 19.2%)
GNPA & NNPA to remain lower than long-term
बोनस शेयर, शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी
1 पर 4 बोनस शेयर को मंजूरी
1 का 2 शेयरों में विभाजन को मंजूरी
12/Sh स्पेशल, 44/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान (Total Dividend 56)
Read More at www.zeebiz.com