Gmail में आ गया जबरदस्त फीचर, एक क्लिक में डिलीट होंगे लाखों बेकार ईमेल्स

gmail, gmail, gmail subscriptions, gmail manage subscriptions feature
Image Source : फाइल फोटो
जीमेल में आया धमाकेदार फीचर।

स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले हर एक शख्स का जीमेल अकाउंट जरूर होता है।  बिना जीमेल अकाउंट को स्मार्टफोन चलाना मुमकिन नहीं है। इसके अलावा जीमेल में ही हमारे बैंकिग और दूसरे जानकारी भी आती है। कई बार ऐसा होता है कि जीमेल में ऑफर्स और डिस्काउंट के समेत कई सारे ईमेल्स की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि हमारे जरूरी मेल्स नहीं दिखते। अगर आप भी जीमेल में होने वाली इस दिक्कत से परेशान हैं तो आप आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। Gmail एक ऐसा फीचर लेकर आया है जो आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला देगा। आइए आपको जीमेल के इस नए फीचर की जानकारी देते हैं। 

आपको बता दें कि Gmail अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ चुका है। इसका नाम Manage Subscriptions है। जीमेल का यह फीचर आपके इनबॉक्स को बेहद साफ सुथरा रखने के साथ ही यूजफुल बनाए रखने का काम करेगा। यह फीचर आपको उन सभी मेल्स और सब्स्क्रिप्शन को एक जगह पर दिखाएगा जिन पर आपने कभी न कभी क्लिक किया होगा या फिर जिनका सब्सक्रिप्शन लिया होगा। 

खत्म होगी बड़ी परेशानी

Manage Subscriptions फीचर की मदद से आपको अब हर मेल खोलकर अनसब्क्राइब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपको बस एक बटन क्लिक करते ही सभी सब्स्क्रिप्शन दिख जाएंगे। आपको जिन मेल्स की जरूरत हो उन्हें बने रहने दीजिए और बाकी फालतू मेल्स को अनसब्क्राइब कर दीजिए।

आपको बता दें कि जब भी कोई नया मेल या फिर वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो जीमेल की जरूरत पड़ती है। लेकिन, एक बार लॉगिन करने के बाद उस प्लेटफॉर्म से संबंधित मेल्स की लाइन लग जाती है। जब भी जीमेल अकाउंट को ओपन करो तो मेल्स का अंबार दिखने लगता है और इससे कई बार मूड भी खराब हो जाता है। परेशानी तब होती है जब इन मेल्स के बीच में हमें कोई जरूरी मेल तलाशना होता है। हालांकि अब गूगल ने करोड़ों यूजर्स को Manage Subscriptions फीचर देकर बड़ी राहत दे दी है। 

आपको बता दें कि जीमेल का Manage Subscriptions ऐप और वेब दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको लेफ्ट साइड में बनी थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा। आपको प्रमोशन्स, सोशल , स्पैम के साथ -साथ अब Manage Subscriptions का सेक्शन देखने को मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप अपने जीमेल को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Free Netflix का हो गया तगड़ा जुगाड़, Jio के करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन

Read More at www.indiatv.in