”वह चैंपियन खिलाड़ी है…” जीत के बाद कप्तान रहाणे ने इस खिलाड़ी को बताया जीत का नायक, वरुण-रघुवंशी को किया नजरअंदाज

DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। 205 रन का पीछा करने उतरी डीसी के लिए उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 और कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। वहीं, इस जीत के बाद केकेआर (DC vs KKR) के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद की किरण अभी भी जीवत है। दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि…।

जीत के बाद बोले कप्तान रहाणेAjinkya Rahane Won The match

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ 14 रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बताया कि आखिर मैच का रूख कहा पर उनकी तरफ शिफ्ट हो गया था। रहाणे ने कहा कि 

”जब सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने दो विकेट चटका दिए और जब एक समय डीसी ने तीन विकेट खो दिए, तो मुझे लगा कि यह हमारे लिए खेल था। हमें लगा कि हम कम रन बना पाए। सुनील ने अच्छी गेंदबाजी की, रसेल से अच्छा समर्थन मिला और रॉय ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”

वह चैंपियन गेंदबाज हैं- रहाणे

डीसी (DC vs KKR) के खिलाफ रहाणे के चोटिल होने के बाद केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी मैदान पर सुनील नरेल ही संभाल रहे थे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से डीसी के बल्लेबाजों को चारों खाने चीत कर दिया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सुनील नरेन की सराहना करते हुए नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि

”वह इस फ्रेंचाइजी के लिए एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं। एक मैच विजेता। एक कप्तान के रूप में, उनका और वरुण का होना अच्छा है। नारायण अभ्यास सत्रों के लिए जल्दी आ रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं, बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं, आंद्रे रसेल भी अपनी गेंदबाजी पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अभ्यास के दौरान यॉर्कर गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारे लिए शानदार रहे हैं, जब भी उन्होंने गेंदबाजी की है, उन्होंने विकेट चटकाए हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबला की बात करें तो इस मैच में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 204 रन लगा दिए थे। एक समय डीसी ने अपने तीन बड़े विकेट सिर्फ 60 रन पर गंवा दिए। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक अहम साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद डीसी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। इस मैच में सुनील नरेन ने पहले बल्ले से 16 गेंदों पर 27 रन की धमाकेदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 4 ओवर में 29 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। सुनील को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

ये भी पढ़ें- DC vs KKR: सुनील-वरुण के चक्रव्यूह में फंसी DC, अक्षर-फाफ-विप्रज भी मिलकर नहीं दिला पाए जीत, 14 रन से जीता कोलकाता

ये भी पढ़ें- VIDEO: दुष्मंथा चमीरा ने नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, पकड़ा IPL 2025 का बेहतरीन कैच, देख फटी रह जाएंगी आंखें

Read More at hindi.cricketaddictor.com