14 साल के बच्चे की‌ धुआंधार बल्लेबाजी से गदगद हुए CM नीतीश, वैभव सूर्यवंशी को इनाम में मिलेंगे इतने लाख रुपये

Vaibhav Suryavanshi & Nitish Kumar
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी & नीतीश कुमार

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वैभव ने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। युसूफ ने साल 2010 में 37 गेंदों में शतक लगाया था।

सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। RR और GT के बीच खेले गए मैच के बाद क्रिकेट जगत में सिर्फ सूर्यवंशी की बातें हो रही हैं। उनकी इसी पारी के बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के टारगेट को 25 गेंद और आठ विकेट रहते हासिल कर लिया। वैभव की इस पारी को देखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वैभव के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इनाम देने का भी ऐलान किया।

नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी के लिए किया ट्वीट

नीतीश कुमार ने लिखा कि आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि मैंने 2024 में ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे दी थी। उन्होंने लिखा कि वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में मुलाकात हुई थी और उसी समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया कि वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा।

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी की वैभव की तारीफ

इसी बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है। राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच के बाद राकेश तिवारी ने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से मानते थे कि वैभव एक महान खिलाड़ी बनेंगे और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in