कनाडा में आम चुनाव 2025 हो रहे हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जो पूरी हो चुकी है। अब 343 सीटों पर चुनाव परिणाम के सर्वे सामने आ रहे हैं, जिसमें लिबरल पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। देश में लिबरल पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। सर्वे के परिणाम लिबरल पार्टी के समर्थन में जा रहे हैं। लिबरल पार्टी बढ़त की ओर है और कंजर्वेटिव भी कड़ी टक्कर दे रही है।आधिकारिक चुनाव परिणाम 30 अप्रैल या एक मई को आएंगे।
वर्तमान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि चुनाव परिणामों के सर्वे में लिबरल पार्ट की जीत से उत्साहित होकर कनाडा मीडिया ने मार्क को देश का फ्यूचर प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है। मार्क पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह भारत से अच्छे संबंधों के इच्छुक हैं, जबकि जस्टिन ट्रुडो के कार्यकाल में भारत कनाडा के संबंध इतिहास में सबसे खराब कहे रहे। चुनावी रण में लिबरल और कंजर्वेटिव के अलावा ब्लॉक क्यूबिक, NDP, ग्रीन पार्टी भी हैं।
मार्क कार्नी ने किया समय से पहले चुनाव कराने का ऐलान
चर्चा है कि लिबरल और NDP मिलकर सरकार बना सकते हैं। पहले भी दोनों मिलकर सरकार बना चुके हैं और एक बार फिर दोनों दलों के हाथ में सत्ता की चाबी आ सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री मार्क ने समय से पहले चुनाव कराए हैं। अक्टूबर 2025 में चुनाव होने थे, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध करने के लिए मार्क ने मजबूत जनादेश की जरूरत का हवाला देते हुए अप्रैल में ही चुनाव कराने का ऐलान कर दिया।
कनाडा के नेशनल ब्रॉडकास्टर CBC के अनुसार, लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री बने। उनसे पहले जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री थे, जो साल 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनकी सरकार ने बहुमत खो दिया था, इसलिए उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा। मार्क प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने संसद को भंग करके समय से पहले आम चुनाव कराने का ऐलान कर दिया। सरकार बनाने के लिए 172 सीटों का बहुमत चाहिए।
Current Version
Apr 29, 2025 12:57
Edited By
Khushbu Goyal
Reported By
vishal.angrish
Read More at hindi.news24online.com