28 अप्रैल को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से छाई गिरावट खत्म हो गई। बीएसई सेंसेक्स 1005.84 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 80,218.37 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 289.15 अंकों के उछाल के साथ 24,328.50 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी फंड्स की ओर से खरीद के चलते बाजार गिरावट से उबरने में सफल रहे। एनालिस्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव भी बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट पर कोई असर नहीं डाल पाया।
केवल एक ही दिन में निवेशकों की दौलत 4.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,51,860.19 करोड़ रुपये बढ़कर 426.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। 25 अप्रैल को यह 421.59 लाख करोड़ रुपये था।
28 अप्रैल को बीएसई पर 4,179 शेयरों में ट्रेड हुआ। इनमें से 1,958 शेयरों में तेजी आई, वहीं 2,038 शेयरों ने गिरावट झेली। 183 शेयरों की कीमत फ्लैट नोट पर बंद हुई। 75 शेयरों ने 52 वीक का नया हाई देखा, वहीं 50 शेयरों ने 52 वीक का नया लो दर्ज किया। इसके अलावा 5 शेयर अपर सर्किट में और 6 शेयर लोअर सर्किट में रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.27 प्रतिशत उछला
कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,109.35 अंक बढ़कर 80,321.88 पर पहुंच गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.27 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक फायदे में रहा। यह 1368.50 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
UltraTech Cement Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% बढ़ा, ₹77.50 के रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और जापान का निक्की 225 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। तेल कीमतों की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Read More at hindi.moneycontrol.com