CPSEs के IPO इनवेस्टर्स को 8 साल में मिला बंपर रिटर्न, इश्यू प्राइस से 1800% त​क ऊपर हैं शेयर – as many as 15 out of 18 public sector companies listed over the last 8 years have given bumper returns to ipo investors mazagon dock shipbuilders rvnl cochin shipyard

पिछले 8 वर्षों में लिस्ट हुईं पब्लिक सेक्टर की 18 कंपनियों में से 15 ने बंपर रिटर्न दिया है। इनमें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स सबसे ऊपर है। वर्तमान में शेयर की कीमत आईपीओ प्राइस से 18 गुना ज्यादा है। एनालिसिस से पता चलता है कि बीमा कंपनियों को छोड़कर, मई 2017 से सभी लिस्टेड सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया। इनमें विशेष रूप से शिपिंग और रेल सेक्टर्स की कंपनियां सबसे आगे रहीं। इस दौरान न्यू इंडिया एश्योरेंस, एलआईसी और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) के शेयरों में गिरावट आई।

CPSEs के IPO में निवेश करने वाले ऐसे निवेशक, जो अभी तक शेयर अपने पास रखे हुए हैं, उन्हें शानदार मुनाफा हुआ है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और इंडियन रेलवेज केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर की कीमत वर्तमान में IPO प्राइस से 1800 प्रतिशत त​क ज्यादा है। सेक्टर के हिसाब से एनालिसिस से पता चलता है कि रेलवे और शिपिंग CPSEs ने अन्य क्षेत्रों के CPSEs से बेहतर प्रदर्शन किया है।

शिपिंग सेक्टर की CPSEs के रिटर्न

मझगांव डॉक अक्टूबर 2020 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसके आईपीओ का प्राइस 145 रुपये था। 25 अप्रैल को शेयर की कीमत बीएसई पर 2640.75 रुपये थी, जो कि आईपीओ प्राइस से 18 गुना ज्यादा है। दिसंबर 2022 में स्टॉक स्प्लिट के बाद हुए प्राइस एडजस्टमेंट से पहले शेयर का पीक बीएसई पर 5859.95 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 40 गुना ज्यादा था। वहीं प्राइस एडजस्टमेंट के बाद निकला रिकॉर्ड हाई 2,929.98 रुपये 20 गुना ज्यादा है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स अक्टूबर 2018 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसके आईपीओ का प्राइस 118 रुपये था। 25 अप्रैल को बीएसई पर शेयर की कीमत 1616.80 रुपये प्रति शेयर थी, जो कि आईपीओ प्राइस से लगभग 14 गुना या 1270 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर का पीक 2,834.60 रुपये, इश्यू प्राइस से 24 गुना ज्यादा है।

कोचीन शिपयार्ड अगस्त 2017 में लिस्ट हुई। आईपीओ प्राइस 432 रुपये था। इसके शेयर की बीएसई पर वर्तमान कीमत 1414.50 रुपये आईपीओ प्राइस से 227 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर जनवरी 2024 में स्प्लिट हुआ था। प्राइस एडजस्टमेंट के बाद शेयर का पीक 2,977.10 रुपये आईपीओ प्राइस से 589 प्रतिशत ज्यादा है।

FPI की भारतीय शेयरों में दिलचस्पी बढ़ी, केवल एक सप्ताह में लगाए ₹17425 करोड़

रेलवे CPSEs का रिटर्न

रेलवे CPSEs में, RVNL का शेयर 2019 में लिस्ट हुआ था। आईपीओ प्राइस 19 रुपये था। शेयर अभी बीएसई पर 361.25 रुपये पर है, जो आईपीओ प्राइस से 19 गुना या 1800 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर का 52 वीक का हाई, आईपीओ प्राइस से 3300 प्रतिशत ज्यादा है।

IRCTC का शेयर 2019 में लिस्ट हुआ था। इसकी बीएसई पर वर्तमान कीमत 752.10 रुपये आईपीओ प्राइस 320 रुपये से 135 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर अक्टूबर 2021 में स्प्लिट हुआ था। प्राइस एडजस्टमेंट के बाद शेयर का पीक 1148.30 रुपये, आईपीओ प्राइस से लगभग 260 प्रतिशत ज्यादा है।

डिफेंस CPSEs में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) का शेयर आईपीओ प्राइस से लगभग 246 प्रतिशत हाई पर है। कंपनी मार्च 2018 में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2023 में स्टॉक स्प्लिट हुआ। प्राइस एडजस्टमेंट के बाद शेयर का पीक 5,675 रुपये, इसके इश्यू प्राइस से 367 प्रतिशत ज्यादा है।

भारत डायनेमिक्स के शेयर की बीएसई पर 25 अप्रैल को कीमत 1412.70 रुपये थी। यह आईपीओ प्राइस 428 रुपये से 230 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी मार्च 2018 में लिस्ट हुई थी। स्टॉक स्प्लिट से पहले बीएसई पर शेयर का पीक 2958.15 रुपये था यानि कि आईपीओ प्राइस से 591 प्रतिशत ज्यादा कीमत। स्टॉक स्प्ल्टि के बाद प्राइस एडजस्टमेंट के बाद शेयर का पीक 1,794.70 रुपये आईपीओ प्राइस से 319 प्रतिशत ज्यादा है।

इरेडा के शेयर 2023 में 32 रुपये के आईपीओ प्राइस के साथ लिस्ट हुए थे। शेयर की बीएसई पर वर्तमान में कीमत 167.40 रुपये 423 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं 52 वीक का हाई 310 रुपये, आईपीओ प्राइस से लगभग 870 प्रतिशत ज्यादा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com