punjab kings will not win IPL 2025 because former Indian cricketer accused ricky ponting of bias

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टॉप 4 में शामिल है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रही टीमों में मजबूत दावेदार भी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने 9 मैचों में 5 जीते हैं जबकि 3 हारे हैं. पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण उन्हें 1 अंक से संतोष करना पड़ा. बेशक पंजाब अच्छा जा रही हो लेकिन इसी टीम के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि इस तरह टीम जाएगी तो वह खिताब नहीं जीतेगी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि पंजाब किंग्स इस तरह खिताब नहीं जीत सकती चाहे फिर टॉप 2 में ही क्यों ना रहे. उन्होंने पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग पर भी निशाना साधा है और उनके कुछ फैसलों पर आलोचना की है.

मनोज तिवारी ने क्या लिखा

मनोज तिवारी ने लिखा, “मुझे ऐसा लगता है कि पंजाब किंग्स इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि आज मैंने देखा कि जब पंजाब बल्लेबाजी कर रही थी तब कोच (रिकी पोंटिंग) ने इन्फॉर्म बल्लेबाजों नेहाल वढेरा और शशांक सिंह को ऊपर नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया लेकिन वो अच्छा नहीं कर पाए. साफ़ दिखा कि निचले क्रम में उनका भारतीय बल्लेबाजों पर भरोसा कम है. अगर वह आगे भी इस तरह करते रहे तो टॉप 2 में भी जगह बनाने के बाद वह खिताब से दूर रहेंगे.”

मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप

प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिरमन सिंह (83) ने पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. 12वें ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद 15वें ओवर में प्रभसिमरन आउट हुए, इसके बाद आए मैक्सवेल 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्को जानसेन 7 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेशक पंजाब ने 201 रन बनाए लेकिन जिस तरह शुरुआत हुई थी उससे टीम 20 रन करीब कम ही बना पाई थी.

Read More at www.abplive.com