पाकिस्तान ने गलत नंबर डायल कर दिया, घुटनों पर लाया जाएगा आतंकियों का हमदर्द : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Puri) ने पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को ‘घुटनों पर लाया जाएगा ताकि वह ऐसी घृणित हरकत करने की फिर कभी न सोच सके।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़ा, बोले- उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले…

पुरी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ‘पतन’ की ओर अग्रसर एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद का सरकार की नीति के साधन के रूप में समय-समय पर इस्तेमाल करता रहता है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री (Minister of Petroleum and Natural Gas) ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि इस बार उन्होंने गलत अनुमान लगाया है। उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया (Pakistan Dialed Wrong Number) क्योंकि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) कर रहे हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने बिहार में बयान दिया था कि बहुत हो गया और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।

पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यहां आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। श्रीनगर में 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ़्तार किया गया है। लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों पर ऐक्शन जारी है। वहीं इस्लामिक स्टेट और TRF के संदिग्धों पर भी छापेमारी की जा रही है।

Read More at hindi.pardaphash.com