kkr vs pbks prabhsimran singh became the first uncapped player to complete 1000 runs for punjab kings

IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ पहले विकेट के लिए 120 रनों की पारी खेली. पहला विकेट टीम को प्रियांश आर्य के रूप में गिरा, जिन्होंने 35 गेंदों में 69 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े.

इसके बाद प्रभसिमरन सिंह अपने शतक से चूक गए, उन्होंने 49 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 83 रन बनाए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया, लेकिन इस पारी में प्रभसिमरन ने ऐसा कुछ किया जो आज तक पंजाब के लिए किसी अनकैप्ड प्लेयर ने नहीं किया.

प्रभसिमरन सिंह ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन पूरे किए, वह ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. पटियाला के रहने वाले प्रभसिमरन 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह अपने पहले सीजन में पंजाब के लिए ही चुने गए थे. अभी तक प्रभसिमरन ने 43 मैचों में 1048 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक पारियां शामिल हैं.

बारिश में धुला मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स पहला मैच है, जो IPL 2025 में बारिश के कारण रद्द हो गया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर बनाया था. हालांकि प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिमरन (83) की शानदार शुरुआत के बाद टीम करीब 20-25 स्कोर कम ही बना पाई थी, क्योंकि जब प्रियांश आउट हुए तब टीम का स्कोर 11.5 ओवरों में 120 था. श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. मैक्सवेल (7) एक बार फिर फ्लॉप हुए. 

बारिश के कारण मैच काफी देर रुका रहा, जब कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू हुई तो सिर्फ एक ही ओवर का मैच हो सका और फिर बारिश आ गई. बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए.

रद्द होने के बाद भी चौथे नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 5 जीत और एक रद्द मैच के साथ 11 अंक हो गए हैं. वह मुंबई इंडियंस को पछाड़कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. पहले नंबर पर अभी गुजरात टाइटंस बनी हुई है, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर है. टॉप पर काबिज तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं.

Read More at www.abplive.com