Multibagger Stock: 5 साल में मिला 6683% रिटर्न, केवल 2 साल में 200% चढ़ी कीमत – multibagger stock kernex microsystems india rises 6683 percent in 5 years 200 percent return in just 2 years

Multibagger Share: मल्टीबैगर स्टॉक केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया ने पिछले 2 साल में लगभग 200 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं 5 साल में शेयर 6600 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कंपनी सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सर्विसेज की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इन्हें रेलवे को बेचती है। इसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर 25 अप्रैल को 785.55 रुपये पर थी।

डेटा की मानें तो पिछले 5 साल में शेयर ने 6683.68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश लगभग 17 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 34 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 68 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

3 महीनों में Kernex Microsystems India 36 प्रतिशत चढ़ा

एक साल में केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया का शेयर 44 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले 3 महीनों में इसने लगभग 36 प्रतिशत और एक सप्ताह में 11 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,584 रुपये है, जो 17 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 333.55 रुपये 12 जून 2024 को देखा गया।

कंपनी ने आखिरी बार साल 2012 में 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। बोनस शेयरों की घोषणा आखिरी बार साल 2007 में हुई थी। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 10 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर​ मिला था।

Laurus Labs के शेयर में आगे आ सकती है 20% तक तेजी, ब्रोकरेज से मिली BUY रेटिंग

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 7 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Kernex Microsystems India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 36.80 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 7.14 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.26 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 19.30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com