Pahalgam Terror Attack Sensex: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर सीधे तौर पर शेयर बाजार पर दिखाई दिया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों ने दो स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा है, जिससे निवेशकों की चिंता और अनिश्चितता का माहौल बन गया है.
हमले का बाजार पर दिखा असर
इस घटनाक्रम का असर बीएसई सेंसेक्स पर भी साफ दिखा. शुक्रवार को सेंसेक्स 588.90 अंकों की गिरावट के साथ 79,212.53 पर बंद हुआ, जो 0.74 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. इससे पहले गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. इन दोनों कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 903.96 अंकों यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
डूब गया 8 लाख करोड़
इस गिरावट का सबसे बड़ा असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गया है. गुरुवार तक यह पूंजीकरण 4,30,47,876.05 करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को गिरकर 4,21,58,900.91 करोड़ रुपये रह गया.
क्यों आई ये गिरावट?
विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से निवेशकों का भरोसा डगमगाया है. लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेज़ी रही थी, जिससे कई निवेशकों ने मुनाफावसूली का रुख अपनाया. सप्ताहांत से पहले निवेशकों की सतर्कता और हमले के बाद उत्पन्न तनाव के माहौल ने मिलकर बाजार पर दबाव बनाया. इस प्रकार, पहलगाम हमले ने सिर्फ जानमाल का नुकसान नहीं किया, बल्कि देश की आर्थिक गतिविधियों पर भी गहरा असर डाला है. बाजार की दिशा अब आने वाले सुरक्षा और कूटनीतिक कदमों पर निर्भर करेगी.
Read More at www.zeebiz.com