जब बात भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की आती है, तो ज्यादातर लोग सोचते हैं कि या तो Samsung होगा या फिर महंगे iPhones. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की साल 2024 के आखिरी तीन महीनों में Vivo ने इन दोनों को पीछे छोड़ भारत का बेस्ट सेलिंग फोन बन गया है.
जी हां, साइबरमीडिया रिसर्च की ताजा रिपोर्ट की मानें तो, Vivo भारत का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन, जिसने पूरे देश में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचे. इस फोन का मार्केट शेयर रहा 18%, जबकि दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Xiaomi को मिला 15.2% और Samsung को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा, जिसके पास रहा 15.1% शेयर.
इतना ही नहीं, Apple ने भी पहली बार टॉप 5 में एंट्री मारी और 11% शेयर के साथ नंबर 4 पर रहा. इसकी बड़ी वजह थी iPhones पर मिलने वाली छूट और लोगों में ब्रांड की जबरदस्त डिमांड.
लोग अब महंगे फोन खरीदने लगे हैं
2024 में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला, अब लोग पहले से ज्यादा प्रीमियम यानी महंगे फोन खरीद रहे हैं. इसी रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सालों में 50,000 रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन्स की बिक्री में भारी उछाल देखा गया है. यहां तक कि 10,000 से कम वाले 5G स्मार्टफोन की बिक्री में भी 80% तक का ज़बरदस्त ग्रोथ हुआ है.
Samsung टॉप ब्रांड रहा, लेकिन…
सालभर के आंकड़ों में Samsung सबसे बड़ा ब्रांड जरूर रहा, लेकिन उसके बजट फोन सेगमेंट (₹7,000 – ₹25,000) की बिक्री में 7% की गिरावट आई है. इससे ये तो साफ है कि भारत की जनता अब सस्ते फोन की बजाय फीचर-पैक प्रीमियम फोन लेना पसंद कर रहे हैं.
फीचर फोन का जमाना हुआ पुराना
अब Nokia, Lava और Jio जैसे ब्रांड्स के फीचर फोन लोग कम खरीद रहे हैं. 2G फीचर फोन की बिक्री 22% और 4G फीचर फोन की बिक्री 59% तक गिर गई है. यानी अब ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन की ओर शिफ्ट हो रहे हैं.
प्रीमियम फोन की रेस में कौन आगे?
₹25,000 से ऊपर वाले प्रीमियम सेगमेंट में Samsung सबसे आगे है, जिसके पास 28% मार्केट शेयर है. इसके बाद Apple है 25% के साथ, और Vivo ने 15% शेयर के साथ यहां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री में भी Vivo सबसे आगे रहा.
नए और छोटे ब्रांड्स भी दिखा रहे हैं दम
Motorola की बिक्री में 48% की बढ़त और OPPO की बिक्री में 33% उछाल देखने को मिला. लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम रहा Nothing इस ब्रांड की बिक्री में 800% की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई, और इसका Nothing 2a फोन खूब बिका.
वहीं, Infinix और Tecno जैसे ब्रांड्स को इस साल ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई.
Read More at www.abplive.com