Pischah Yoga in astrology Does it cause only harm or some benefit

Pischah Yoga: ज्योतिष शास्त्र में पिशाच योग को एक अशुभ योग माना गया है. पिशाच योग का निर्माण शनि और राहु की युति के कारण होता है. इस योग को नकारात्मक प्रभाव डालने वाला योग माना गया है. इस दौरान पिशाच योग मीन राशि में बना हुआ है. 18 मई, 2025 तक पिशाच योग मीन राशि में बना रहेगा. मीन राशि में शनि और राहु एक साथ विराजमान हैं. 18 मई 2025 को राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा.

कुंडली में कुछ विशेष ग्रहों की स्थिति के कारण पिशाच योग का निर्माण होता है.ज्योतिष शास्त्र में राहु और शनि की युति जब किसी भी ग्रह में होती है तो पिशाच योग बनता है. शनि और राहु दोनों की छाया ग्रह हैं.

पिशाच योग से होने वाली हानि

  • पिशाच योग राहु और शनि की युति के कारण बनता है. पिशाच योग से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के कारण बिजनेस में रुकावटें, नौकरी में दिक्कतें और जरुरत से ज्यादा खर्चें होते हैं.
  • पिशाच योग के कारण फैमली में मतभेद, प्रॉपर्टी को लेकर लड़ाई झगड़ें, आदि का सामना करना पड़ सकता है.
  • पिशाच योग के कारण मानसिक अशांति बनी रहती है और व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की कमी आती है.
  • विवाह में अड़चनें, जीवनसाथी से मतभेद रहता है.
  • घर में नकारात्मक ऊर्जा, क्लेश या दुर्घटनाएं चलती पिशाच योग के कारण बनीरहती हैं.

पिशाच योग से होने वाले लाभ

  • पिशाच योग के बनने से व्यक्ति को कुछ क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है, जिस वजह से कला, संगीत, या लेखन में उन्नति मिल सकती है.
  • पिशाच योग से मनुष्य की जीवन के प्रति सोचने और समझने की शक्ति अधिक बढ़ जाती है, जीवन के कठिन निर्णय मनुष्य आसानी से ले लेता है.

ये भी पढ़ें: Rashifal 2025: शनि, राहु, शुक्र और बुध की युति इन राशियों के लिए कष्टकारी, जानें अपना राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com